Team Vijay Marshall: लिटिल स्टार Cricket टूर्नामेंट के Final Match में सोठगाँव की टीम ने बरही पंचायत को 5 Wickets से को हराया

0
163
cricket

Harlakhi: टीम विजय मार्शल (Team Vijay Marshall) के नेतृत्व में विशौल में पंचायत स्तरीय क्रिकेट (Cricket) टूर्नामेंट (Tournament) का आयोजन किया गया था। लिटिल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट (Little Star Cricket Tournament) के फाइनल मुकाबले (final match) में सोठगाँव की टीम (Sothgaon team) ने जीत हासिल की। विजेता टीम (winning team) को जिला अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव (District President Bindu Gulab Yadav) जिला उपाध्यक्ष संजय यादव (District Vice President Sanjay Yadav) स्थानीय जिला परिषद सदस्य सीमा यादव (District Council Member Seema Yadav), हरलाखी प्रखंड पदाधिकारी कृष्ण मुरारी (Harlakhi Block Officer Krishna Murari) एवं अन्य स्थानीय सम्मानित प्रतिनिधियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।

राजद नेता विजय मार्शल (RJD leader Vijay Marshall) ने लिटिल स्टार क्रिकेट टूर्नामेंट (Little Star Cricket Tournament) के माध्यम से नई पीढ़ी में खेल के प्रति जागरूकता लाकर एक नई मिसाल पेश की है जिसके लिए हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है

जिसका फाइनल महा मुकाबला (Final Grand Match) कोवाहा बरही पंचायत (Kovaha Barhi Panchayat) और सोठगाँव पंचायत (Sothgaon Panchayat) के विच खेला गया। सोठगावँ की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया और कौवाहा बरही की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर पन्द्रह ओवर में शानदार 155 रन बनाकर बिपक्षी टीम को 156 रनों का लक्ष्य दिया।जवाब में सोठगावँ की टीम ने महज 14 ओवर में ही इस मैच को जीत दर्ज कर लिया। मुख्य अतिथि के रुप में मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव ने विजेता टीम को अपने हाथों से सील कप और मैडल से सम्मानित किया।

वहीँ उपविजेता टीम को जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय यादव ने अपने हाथों से सील कप और मैडल से सम्मानित किया।मौके पर उपस्थित क्षेत्र संख्या एक के जिलापरिषद सदस्या सीमा यादव,आयोजन कर्ता विजय मार्शल राजद नेता, दानिश इकबाल एमएलसी प्रतिनिधि,जयशंकर साह,सूरज यदुवंशी आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here