RBSE 5th Result 2023 Declare: राजस्थान बोर्ड कक्षा 5वीं का रिजल्ट जारी; 97.30% students हुए पास

0
172
RBSE-5th-Result-2023-Declare

RBSE 5th Class Result 2023 Declared: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE), ने कक्षा 5वीं के रिजल्ट (result) जारी कर दिए है. इस साल 14 लाख से ज्यादा स्‍टूडेंट्स (students) ने BSER कक्षा 5वीं की परीक्षा दिए थे. रिजल्‍ट चेक (result check) करने के लिए बोर्ड (Board) की ऑफिशियल वेबसाइट (official website) rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajshaladarpan.nic.in पर चेक कर सकते है.

RBSE 5th Result 2023: ऐसे करें डाउनलोड
step 1: बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर क्लिक करे.
step 2: Home Page पर दिख रहे रिजल्‍ट के लिंक पर क्लिक करे.
step 3: अब पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें.
step 4: रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर लें.
step 5: अपने रिजल्‍ट का एक प्रिंट आउट भी लेकर रख लें.

स्‍टूडेंट्स (students) के स्कोरकार्ड में सभी जरूरी डिटेल्‍स जैसे छात्र का नाम, रोल नंबर, स्कूल का नाम, सब्‍जेक्‍ट वाइस स्‍कोर दर्ज होगा. बता दें कि आरबीएसई (RBSE) कक्षा 5वीं (class 5th) की परीक्षा 13 अप्रैल से 21 अप्रैल (exam from 13 april to 21 april) तक हुआ था.

RBSE Result 2023 इन ऑफिशियल वेबसाइट (official website) पर कर सकेंगे चेक
www.rajshaladarphan.nic.in
www.rajeduboard.rajasthan.gov.in
www.rajresults.nic.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here