बॉलीवुड (Bollywood) के ‘किंग खान’ (king khan) शाहरुख खान (Shahrukh Khan)-दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (movie pathan) 25 जनवरी को रिलीज (Release on 25 January) हुई, रिलीज होते ही फिल्म ने धमाकेदार ओपनिंग की है. पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office Collection Day 2) पर गदर कमाई की है. बता दें, फिल्म पठान (Pathaan Worldwide Box Office Collection) को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5,500 स्क्रीन भारत और 2,500 स्क्रीन विदेश में मिली है. दुनियाभर में फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है. पहले दिन 55 करोड़ की कमाई कर शाहरुख की फिल्म ने इतिहास रच दिया है. फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई की है.
आप को बता दे की ‘किंग खान’ (king khan) के नाम से मशहूर शाहरुख खान (famous shahrukh khan) 4 साल बाद ‘पठान (Pathaan)’ फिल्म (Movie) के रूप में सिल्वर स्क्रीन (silver screen) पर वापसी की है. फिल्म रिलीज (film release) होने से पहले खूब विवादों में भी थी. लोगों ने फिल्म को बायकॉट (Boycott) करने की भी मांग की थी, लेकिन कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है मामला उल्टा ही पड़ गया है. पठान (Pathan) के बाद ‘डंकी (Dankee)’ शाहरुख खान (shahrukh khan) की अगली फिल्म है. पठान में शाहरुख खान(shahrukh khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John abraham), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) भी मुख्य भूमिका (lead role) में हैं.