Parineeti Chopra और Raghav Chadha की इसी महीने होंगी रिंग सेरेमनी, इस तारीख को एक-दूसरे को पहनाएंगे रिंग

0
307
Parineeti-Chopra-Raghav-Chadha

Parineeti – Raghav Engagement Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Bollywood actress Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा (Aam Aadmi Party leader Raghav Chadha) इन दिनों अपने रिलेशनशिप (relationship) को लेकर चर्चा में हैं। हाला की दोनों ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ले कर कोई भी ऑफिशियल घोषणा (official announcement) नहीं की है. हालांकि पंजाबी सिंगर-एक्टर हार्डी संधू (Punjabi singer-actor Hardy Sandhu) ने इनके रिश्ते पर मुहर लगाई थी. वहीं आप सांसद संजीव अरोड़ा (AAP MP Sanjeev Arora) ने भी कपल को ट्विटर (Twitter) पर बधाई (Congrats) दी थी. इन सबके बीच अब कपल की सगाई (Engagement) की तारीख भी सामने आ गई है.

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई की तारीख आई सामने (Parineeti Chopra and Raghav Chadha engagement date surfaced)
मीडिया रिपोर्ट्स (media reports) की माने तो परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा (Parineeti Chopra and Raghav Chadha) इस महीने की 10 अप्रैल (10 April) को सगाई (Engagement) कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिल्ली में एक इंटिमेट रिंग सेरेमनी के बाद अपने रिश्ते को ऑफिशियल घोषणा करेंगे. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई के मौके पर सिर्फ इनके खास दोस्त (Friend) और फैमिली (family) के लोग ही शामिल होंगे.

आप को बता दे की परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) को एयरपोर्ट (airport) पर स्पॉट किया गया था. रेड स्वेटर, ब्लैक पैंट और बूट्स पहने परिणीति चोपड़ा इस ड्रेस में काफी ब्यूटीफुल (Beautiful) लग रही थी. परिणीति चश्मा लगाए हुए थीं और परिणीति चोपड़ा ((Parineeti Chopra)) ने बालों को खुला छोड़ा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here