Amazon पर जबरदस्त समर सेल शुरू होने वाली है, OnePlus 5G मोबाइल मिलेगा सबसे सस्ते में

0
440
OnePlus

Patna: दुनिया की सबसे बड़ी और दिग्गज ई कॉमर्स वेबसाइट e commerce website Amazon पर जबरदस्त समर सेल शुरू (summer sale starts) होने वाली है। सेल शुरू (summer sale starts) होने से पहले ही अमेजन (Amazon) ने कुछ स्मार्टफोन (Smart Mobile) पर डिस्काउंट (discount) का धमाका ऑफर (dhamaka offer) दे रहा है। आप को बता दें कि ईकॉमर्स वेब साइट e commerce website Amazon पर जबरदस्त समर सेल धमाका ऑफर में वनप्लस (OnePlus) के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्ट मोबाइल (Smart Mobile) OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर जबरदस्त धमाका ऑफर दे रहा है। अगर आप OnePlus का यह फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार इस डिस्काउंट (discount) पर नजर डाल सकते हैं। तो आइए ईकॉमर्स वेब साइट e commerce website Amazon पर वनप्लस मोबाइल (OnePlus Mobile) पर मिलने वाली डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ईकॉमर्स वेब साइट Amazon पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G पर ऑफर

ईकॉमर्स वेब साइट e commerce Amazon पर OnePlus Nord CE 2 Lite 5G का 6GB RAM+128GB स्टोरेज (storage) वाला मोबाइल (Mobile) 19,999 रुपये वाले मोबाइल (Mobile) अब मात्र 17,499 रुपये में दे रहा है। बैंक (Bank) बात करें तो आईसीआईसीआई (ICICI) और कोटक बैंक (Kotak Bank) के क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से पेमेंट (payment) पर 10 प्रतिशत (10 percent) का इंस्टेंट डिस्काउंट (instant discount) दे रहा है। इस मोबाइल (Mobile) को 850 रुपये हर महीने की आसान EMI किस्त पर भी ले सकते हैं। आप इस मोबाइल (Mobile) को एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) के जरिए भी ले सकते है इस फोन की कीमत को 14,000 रुपये तक सस्ता किया जा सकता है। एक्सचेंज (exchange) में दिए जाने वाले मोबाइल (Mobile) की मौजूदा कंडीशन और मॉडल (condition and model) पर निर्भर करता है। अगर एक्सचेंज ऑफर (exchange offer) मिलता है तो इस मोबाइल (Mobile) की कीमत बहुत सस्ता हो सकती है।

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मोबाइल के फीचर्स

OnePlus Nord CE 2 Lite 5G मोबाइल (Mobile) के फीचर्स (features) और स्पेसिफिकेशन (Specification) की बात की जाए तो OnePlus 5G मोबाइल (Mobile) 6.59 इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले (full-HD display) दी गई है। मोबाइल (Mobile) ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन (octa-core snapdragon) 695 चिपसेट (chipset) पर काम करता है। मोबाइल में f/1.7 वाला 64-मेगापिक्सल (megapixels) का प्राइमरी सेंसर (primary sensor), 2-मेगापिक्सल का शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो चैट (video chat) के लिए मोबाइल में f/2.0 अपर्चर के साथ 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा (front camera) है। स्टोरेज (storage) के लिए मोबाइल में 128GB तक का UFS 2.2 स्टोरेज है। इसमें 6GB तक LPDDR4X रैम दी गई है। इस मोबाइल में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W SuperVOOC वायर्ड चार्जिंग (charging) को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी को 30 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here