Tejashwi Yadav: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर तेजस्वी यादव ने कहा-जो लड़ता है वही जीतता है, लालू नहीं झूके तो उनका पुत्र भी नहीं झूकेगा

Tejashwi Yadav: कर्पूरी जी और लालू जी अपने विचारों पर हमेषा अडिग रहे और कभी भी वैसी शक्तियों से समझौता नहीं किया जो देष और संविधान के साथ आज खिलवाड़ कर रही है, जब लालू नहीं झूके तो उनका पुत्र तेजस्वी भी नहीं झूकेगा। शोषित, वंचित, पिछड़े, अतिपिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग को उसका हक और अधिकार दिलाने के लिए हर साजिशों का मुकाबला मिलकर करेंगे : तेजस्वी प्रसाद यादव

youthjagran
9 Min Read
जब लालू नहीं झूके तो उनका पुत्र तेजस्वी भी नहीं झूकेगा। (Photo: RJD WhatsApp)

Tejashwi Yadav: आज राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर (Bharat Ratna Jan Nayak Karpoori Thakur) जी का 102वां जयंती समारोह पटना जिलाध्यक्ष श्री दीनानाथ सिंह यादव की अध्यक्षता में मनायी गई, जिसका संचालन पटना महानगर अध्यक्ष महताब आलम ने की। आगत अतिथियों का स्वागत पटना जिला के प्रधान महासचिव मो0 अफरोज आलम ने की और धन्यवाद ज्ञापन पटना जिला के उपाध्यक्ष श्री अरूण कुमार सिंह ने किया।

जब लालू नहीं झूके तो उनका पुत्र तेजस्वी भी नहीं झूकेगा। (Photo: RJD WhatsApp)

प्रदेश राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद (State RJD spokesperson Ejaz Ahmed) ने बताया कि जयंती समारोह के उद्घाटन से पूर्व जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Leader of the Opposition Tejashwi Prasad Yadav) ,प्रदेश अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल (State President Shri Mangani Lal Mandal), राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, राष्ट्रीय महासचिव श्री भोला यादव, श्री बीनू यादव, प्रदेष उपाध्यक्ष डॉ0 तनवीर हसन, विधायक भाई वीरेन्द्र, प्रो0 चन्द्रषेखर, फैसल रहमान, राष्ट्रीय सचिव कार्तिकेय कुमार सिंह, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, डॉ0 अनवर आलम, श्रीमती रेखा पासवान, अरविन्द कुमार सहनी, कुमर राय, महेन्द्र प्रसाद विद्यार्थी, विजय कुमार यादव, बिनोद श्रीवास्तव , प्रमोद कुमारराम, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पिंटू यादव, नरेंद्र भतृहरी सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने जननायक के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने पार्टी के नेताओं की उपस्थिति में किया।

जब लालू नहीं झूके तो उनका पुत्र तेजस्वी भी नहीं झूकेगा। (Photo: RJD WhatsApp)

इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव (Leader of the Opposition Tejashwi Prasad Yadav) ने कहा कि कर्पूरी जी के विचारों और उनके सोच के साथ हम सभी को खड़ा रहकर उनके अधूरे सपने को पूरा करना है। बिहार चिकित्सा और षिक्षा के क्षेत्र में फिसड्डी राज्य है। बिहार में बीस सालों से जो लोग सत्ता में हैं वे ही लोग कर्पूरी जी को उनके जीवन काल में गालियां दिया करते थे। आज संविधान और लोकतंत्र को बदलने और भाईचारा को समाप्त करने वाले लोग सत्ता में बने हुए हैं। इन्होंने कहा कि बिहार में लोक हारा है और तंत्र जीता है। जनतंत्र को धनतंत्र के सहारे जिस तरह से चुनाव जीता गया है, ये सभी लोगों ने देखा है। बिहार में जो आज सत्ता में हैं, उनकी हिम्मत नहीं हुई कि वो पटना कार्यालय से बाहर जश्न भी मना सकें। चाहे भाजपा का कार्यालय हो या जदयू का, जश्न सिर्फ कार्यालय तक सीमित रहा।

हमलोग कर्पूरी जी से सीखें हैं कि कितनी भी भद्दी से भद्दी गालियां दी गई हो, कभी भी वो अपने विचारों और संकल्पों के साथ वैसी शक्तियों से समझौता नहीं किया और उनसे मुकबला किया । जिस तरह से कर्पूरी जी नहीं झूके, उसी तरह से लालू जी भी उन शक्तियों के सामने नहीं झूके और आज मैं कह देता हूं कि कर्पूरी और लालू जी की तरह तेजस्वी भी नहीं झूकेगा। हम विचारों और संकल्पों के साथ आगे बढ़ेंगे। हमलोगों को चुनाव में 01 करोड़ 90 लाख वोट मिला। ये जनता के विस्वास और समर्थन का ही प्रतिफल है।

इन्होंने आगे कहा कि मीडिया और पत्रकार (Media and journalists) सच और सच्चाई को नहीं दिखाते हैं, जो उनलोगों के द्वारा प्रोपगेंडा और भ्रम फैलाया जाता है उसी के साथ हो जाते हैं। कुछ लोग हमारे पार्टी के भी भ्रम की राजनीति से अपने आप को नहीं निकाल पा रहे हैं। बिहार के भविष्य के लिए हमलोग किसी से समझौता नहीं करेंगे। सरकार बनने के बाद हमने पहले ही कहा था कि 100 दिनों तक कुछ नहीं बोलेंगे लेकिन सरकार जो वादा किया है 01 करोड़ नौकरी का, उसे कब पूरा करेगी। बिहार में फैक्ट्री नहीं लग रहे हैं और सिर्फ झूठ और भ्रम की राजनीति की जा रही है। जिसने सरकार बनाया है उसने अपना घोषणा पत्र 38 सेकेण्ड में ही समाप्त कर दिया, वो जनता को अपने घोषणा पत्र के वादो को पूरा कैसे करेंगे, यह बतायें।

जब लालू नहीं झूके तो उनका पुत्र तेजस्वी भी नहीं झूकेगा। (Photo: RJD WhatsApp)

तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार के एक बड़े विद्वान नेता कहते हैं कि तेजस्वी बाहर था तो अपराध कम था। बिहार में सरकार नहीं चल रही है। जनता से सिर्फ मजाक किया जा रहा है। जब हम बिहार से बाहर होते हैं तब भी इनको तकलीफ होती और जब हम बिहार आते हैं तब भी इनको तकलीफ होती है। एनडीए के नेताओं को आखिर हो क्या गया है? किसी को विस्वास ही नहीं हो रहा है कि एनडीए चुनाव कैसे जीत गया। चुनाव के समय प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री और पूरा मंत्रिमंडल बैठा हुआ था और ऐसा लगता था कि इनलोगों को बिहार से बाहर कुछ मतलब नहीं है। लेकिन चुनाव समाप्त होते हीं प्रधानमंत्री, गृहमंत्री से लेकर सारे मंत्री बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार और चित्कार को सुन नहीं पा रहे हैं और पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं। क्या अब बेटियों की चिंता प्रधानमंत्री को नहीं है, ये बताना चाहिए।

इनलोगों के द्वारा लगातार सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है। संवैधानिक संस्थानों का दुरूपयोग करके बिहार में धनतंत्र और मषीनरी से जीतने वाले लोग सरकार कैसे चला रहे हैं, यह स्पष्ट रूप से बिहार की जनता भी समझ रही है। इन्होंने कहा कि परिवारवादी राजनीति की बात करने वाले चुनाव के बाद पूरे मंत्रीमंडल में परिवारवादियों को बढ़ा रहे हैं और हद तो यह है कि बिना चुनाव जीते हीं मंत्री बनाया जा रहा है। इन्होंने नितीन नवीन को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को बताना चाहिए कि क्या नितीन नवीन को अध्यक्ष बनाकर परिवारवादी राजनीति नहीं किया जा रहा है। हम जनता के मुद्दे पर बजट सत्र के बाद नया संगठन बूथ स्तर तक बनाकर आगे बढ़ेंगे और सभी लोगों को इस बात का संकल्प लेना होगा कि हम नारों तक ही सीमित नहीं रहेंगे बल्कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष और आन्दोलन को हर स्तर पर बढ़ाने का काम करेंगे। समय सबकुछ कराता है लेकिन हम उस समय का सदुपयोग कर सत्ता में बैठे हुए लोगों को बेचैन कर देंगे।

इस अवसर पर सारिका पासवान, प्रमोद कुमार सिन्हा,अरुण कुमार यादव,देवकिशुन ठाकुर, मुकुंद सिंह, मदन शर्मा, मो0 फैयाज आलम कमाल, बल्ली यादव, भाई अरूण कुमार, संजय यादव, तनवीर अंसारी, पिंकू उर्फ सिंकू यादव, राजेष पाल, बब्लू मालाकार, प्रदीप मेहता, निर्भय अम्बेदकर, डॉ0 प्रेम कुमार गुप्ता, जेम्स कुमार यादव, , संटू कुमार यादव, अनीता भारती, आभा लता, मनोज कुमार यादव, डॉ0 लालदेव प्रसाद यादव, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, षिवेन्द्र कुमार तांती, प्रो कुमारी अनुपम सिंहा,डॉ0 रूबी कुमारी, अबगिना खान, रोहित कुमार यादव, प्रदीप ठाकुर, सरदार रंजीत सिंह, उमेष पंडित, गणेष कुमार यादव, विमल राय, बिंदन यादव, विक्रांत राय, कृष्णा ठाकुर, दिनेश पासवान सहित पटना जिला के सभी जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड अध्यक्ष सहित सैंकड़ों की संख्या में सक्रिय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(एजाज अहमद)
प्रदेश प्रवक्ता
राजद, बिहार।

यह भी पढ़ें: CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand 1st T20I: इंडिया ने न्यूजीलैंड को नागपुर T20 में 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

यह भी पढ़ें: Noida: मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की कार 72 घंटे बाद मिली, बिल्डर जेल भेजा गया

यह भी पढ़ें: BJP President Nitin Naveen: आज से नितिन नवीन मेरे बॉस, मैं उनका कार्यकर्ता हूँ; PM मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा

Share This Article
Leave a comment
श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर फिर लगाई आग, फोटो तेजी से Viral Salman Khan की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, धोनी हुए शामिल श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग फोटो वायरल