Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti Quotes: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज, अपनों के साथ शेयर करें उनके ये अनमोल विचार

0
375
Netaji Subhas Chandra Bose

Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti Quotes: भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती आज 23 जनवरी को पूरा देश उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहा है। देश इस महानायक के जन्मदिवस को पराक्रम दिवस के तौर पर मना रहा है। सुभाष चंद्र बोस ने न सिर्फ अपनी दमदार नेतृत्व क्षमता से हजारों आम लोगों को आजादी की लड़ाई में शामिल किया बल्कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्‍हें आजादी दूंगा….! और जय हिन्द जैसे नारों से आजादी की लड़ाई की धार को तेज किया। 23 जनवरी, 1897 को उड़ीसा के कटक में जन्मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन और उनके विचार लाखों भारतीयों को प्रेरित करते हैं। देश के प्रतिष्ठित और चुनौतिपूर्ण सिविल सविर्सेज एग्जाम (civil services exam) चौथी रैंक से पास करने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपने देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजाद कराने का रास्ता चुना। अपनों के साथ और सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करें उनके प्रेरक विचार व नारे-

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शेयर करें उनके प्रेरक विचार व नारे- (Netaji Subhas Chandra Bose Quotes in Hindi)

  • ये हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी स्वतंत्रता का मोल अपने खून से चुकाएं। हमें अपने बलिदान और परिश्रम से जो आजादी मिले, हमारे अन्दर उसकी रक्षा करने की ताकत होनी चाहिए
  • मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि हमारे देश की प्रमुख समस्याएं गरीबी, अशिक्षा, बीमारी, कुशल उत्पादन एवं वितरण सिर्फ समाजवादी तरीके से ही की जा सकती है।
  • मुझे ये देखकर बहुत दुःख होता है कि मनुष्य – जीवन पाकर भी उसका अर्थ समझ नहीं पाया है। यदि आप अपनी मंजिल पर ही पंहुच नहीं पाए, तो हमारें इस जीवन का क्या मतलब।
  • याद रखिए सबसे बड़ा अपराध, अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है।
  • संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमें आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ, जो पहले मुझमें नहीं था।
  • उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं। हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए।
  • अगर जीवन में संघर्ष न रहे, किसी भी भय का सामना न करना पड़े, तो जीवन का आधा स्वाद ही समाप्त हो जाता है।
  • अपनी ताकत पर भरोसा करो, उधार की ताकत तुम्हारे लिए घातक है।
  • अगर कभी झुकने की नौबत आ जाए तब भी वीरों की तरह झुकना।
  • आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती।
  • सफलता दूर हो सकती है, लेकिन वह मिलती जरूर है।
  • जिसके अंदर ‘सनक’ नहीं होती, वह कभी महान नहीं बन सकता।
  • सफलता हमेशा असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है। इसलिए किसी को भी असफलता से घबराना नहीं चाहिए।
  • एक व्यक्ति किसी विचार के लिए मर सकता है, लेकिन वह विचार उसकी मृत्यु के बाद हजारों लोगों के जीवन में अवतरित होगा.
  • हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए, क्योकि उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं.
  • याद रखें, सबसे बड़ा अपराध अन्याय सहना और गलत के साथ समझौता करना है.
  • मैंने जीवन में कभी भी खुशामद नहीं की है. दूसरों को अच्छी लगने वाली बातें करना मुझे नहीं आताय
  • उच्च विचारों से कमजोरियां दूर होती हैं. हमें हमेशा उच्च विचार पैदा करते रहना चाहिए.
  • हमारा सफर कितना ही भयानक, कष्टदायी और बदतर हो, लेकिन हमें आगे बढ़ते रहना ही है. सफलता का दिन दूर हो सकता हैं, लेकिन उसका आना अनिवार्य ही है.
  • सफलता की नींव हमेशा असफलता से ही होकर गुजरती है.
  • अगर आपको किसी के सामने कुछ समय के लिए झुकना भी पड़े तो वीरों की तरह झुकना.
  • समय से पूर्व की परिपक्वता अच्छी नहीं होती, चाहे वह किसी वृक्ष की हो या व्यक्ति की और उसकी हानि आगे चल कर भुगतनी ही होती है.
  • आशा की कोई न कोई किरण होती है, जो हमें कभी जीवन से भटकने नहीं देती.

यह भी पढ़ें:

CTET Admit Card 2024: CTET 2024 Exam का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट इस लिंक से करें डाउनलोड

Maharani 3 OTT Release: वेब सीरीज महारानी 3 OTT पर बहुत जल्द होगी रिलीज, देखने को मिलेगा हुमा कुरैशी का दमदार अंदाज

CTET Admit Card 2024: CTET EXAM के एडमिट कार्ड आज हो सकता है जारी, यहाँ से करें डायरेक्ट डाउनलोड करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here