LPG Price Hike: होली से ठीक पहले महंगी हुई गैस, घरेलू और कमर्शियल Cylinder के दाम में बढ़ोतरी

0
225
LPG-Cylinder

LPG Price 1 March 2023: होली (Holi) से ठीक पहले आम आदमी को करारा झटका लगा है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (lpg cylinder) (LPG Price) और कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) महंगा हो गया है। 8 महीने के बाद घरेलू सिलेंडर (domestic cylinder) 50 रुपये महंगा हुआ है। बता दें 6 जुलाई 2022 के बाद से ही घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के दाम स्थिर थे। जबकि, कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा है। कॉमर्शियल सिलेंडर (commercial cylinder) के दाम 350 रुपये से अधिक बढ़ गए हैं।

अगर आज की बात करें तो 1 मार्च को दिल्ली में कॉमर्शियल LPG सिलेंडर 1769 रुपये की जगह अब 2119.5 रुपये में मिलेगा (On March 1, instead of Rs 1769, commercial LPG cylinder will be available in Delhi for Rs 2119.5.)। कोलकाता में पहले कीमत 1870 रुपये थी, अब 2221.5 रुपये हो गई है (Earlier the price in Kolkata was Rs 1870, now it has become Rs 2221.5)। मुंबई में इसकी कीमत 1721 से बढ़कर अब 2071.50 रुपये हो गई है। चेन्नई में 1917 रुपये का मिलने वाला सिलेंडर अब 2268 रुपये में मिलेगा (Its price in Mumbai has increased from Rs 1721 to Rs 2071.50 now. The cylinder which was available for Rs 1917 in Chennai will now be available for Rs 2268.)।

घरेलू सिलेंडर के 1 मार्च के रेट (Domestic cylinder rates on March 1)
14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) दिल्ली (Delhi) में 1053 की जगह आज से 1103 रुपये में मिलेगा। मुंबई (Mumbai) में यह सिलेंडर (Cylinder) 1052.50 की जगह 1102.5 रुपये में बिकेगा। कोलकाता (Kolkata) में 1079 की जगह अब 1129 रुपये और चेन्नई (Chennai) में 1068.50 रुपये की जगह आज से 1118.5 रुपये में मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here