IPL 2024 SRH vs LSG: हैदराबाद ने लखनऊ को 10 विकेट से हराया, हेड-अभिषेक ने खेली तूफानी पारी

581
IPL 2024 SRH vs LSG

IPL 2024 SRH vs LSG: IPL 2024 के 17वें सीजन के 57वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच यह मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला गया। लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 165 रन बनाया। 166 रनों के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 ओवर में बिना विकेट गंवाकर 167 रन बनाकर यहाँ मैच 10 विकेट से मैच जीत लिया। SRH ने LSG को 10 विकेट से हराया। ट्रेविस हेड (Travis Head) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

IPL 2024 के 17वें सीजन के 57वां मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 10 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 165 रन बनाए थे। 166 रन के लक्ष्य को हैदराबाद की टीम ने 9.4 ओवर में हासिल कर लिया। हैदराबाद ने 62 गेंद शेष रहते मैच जीता। ट्रेविस हेड ने 30 गेंद में 8 चौके और 8 छक्के की मदद से 89 रन और अभिषेक शर्मा ने 28 गेंद में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 75 रन की नाबाद और जबरदस्त पारी खेली। अभिषेक ने छक्के के साथ मैच को खत्म किया।

इस जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। उसके 12 मैचों के बाद 7 जीत और 5 हार के साथ 14 अंक हैं। हैदराबाद का नेट रन रेट +0.406 है। वहीं, लखनऊ की यह 12वें मैच में छठी हार रही। टीम 12 अंक और -0.769 के नेट रन रेट के साथ छठे स्थान पर है। हैदराबाद का अगला मैच 16 मई को गुजरात टाइटंस और 19 मई को पंजाब किंग्स से है। यह दोनों मुकाबले हैदराबाद की टीम अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। वहीं, लखनऊ की टीम 14 मई को दिल्ली से अरुण जेटली स्टेडियम में और 17 मई को मुंबई से वानखेडे़ में भिड़ना है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन (Sunrisers Hyderabad Playing XI)

ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन।

लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन (Lucknow Super Giants Playing XI)
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, दीपक हुडा, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक।

यह भी पढ़ें :

IPL 2024 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया, कुलदीप यादव ने RR के मुँह से छीना मैच

Mother’s Day 2024: किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई, मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई: मुनव्वर राणा

IPL 2024 MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ा हैदराबाद, मुंबई ने हैदराबाद 7 विकेट से हराया

TN HSC Result 2024 Declared: TNDGE +2 रिजल्ट देखने के लिए Direct link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here