IPL 2024 DC vs RR: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराया, कुलदीप यादव ने RR के मुँह से छीना मैच

0
80
IPL 2024 DC vs RR

IPL 2024 DC vs RR: IPL 2024 के 17वें सीजन के 56वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली (Arun Jaitley Stadium, Delhi) में खेला गया। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाया। 222 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 201 रन बनाकर यहाँ मैच 20 रन से हार गया। DC ने RR को 20 रन से हराया। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 221 रन बनाए थे। अभिषेक पोरेल ने 36 बॉल में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली। 222 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 201 रन ही बना सकी। कप्तान संजू सैमसन ने 46 गेंद में 86 रन बनाए। उनके आउट होने पर विवाद हुआ।

यह राजस्थान टीम की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1 रन से हराया था। वहीं, दिल्ली की यह 12 मैचों में छठी जीत रही। उसके 12 अंक हैं। टीम छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, राजस्थान की टीम को प्लेऑफ के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। उसके 16 अंक हैं। दिल्ली का अगला मैच 12 मई को RCB के खिलाफ चिन्नास्वामी में है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम 12 मई को ही CSK से चेपॉक में भिड़ेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing XI of both the teams)
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन (Delhi Capitals Playing XI)

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नैब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन (Rajasthan Royals Playing XI)
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें :

Mother’s Day 2024: किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई, मैं घर में सब से छोटा था मेरे हिस्से में माँ आई: मुनव्वर राणा

IPL 2024 MI vs SRH: सूर्यकुमार यादव के तूफान में उड़ा हैदराबाद, मुंबई ने हैदराबाद 7 विकेट से हराया

TN HSC Result 2024 Declared: TNDGE +2 रिजल्ट देखने के लिए Direct link

IPL 2024 KKR vs LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 98 रन से हराया, गेंदबाजों ने बरपाया कहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here