IPL 2023 SRH vs LSG: लखनऊ सुपरजाइंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, टॉप-4 में पहुंची क्रुणाल की टीम

0
121
IPL-2023-SRH-vs-LSG

Patna: IPL 2023 SRH vs LSG Indian Premier League 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 58वें मैच में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को 7 विकेट से हराया। यह मुकाबला शनिवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला गया।

अपने होमग्राउंड पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। 182 रनों का जवाब देने उत्तरी लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने 19.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाड़ी का प्रदर्शन हेनरिच क्लासेन ने (29/47) रन और अब्दुल समद ने (25/37*) रन की पारी खेली। जवाब देने उत्तरी लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) ने 19.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर लिया। युवा प्रेरक मांकड़ ने (45/64*) रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, निकोलस पूरन ने 13 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंदों में 40 रन की पारी खेली।


इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) की टीम 12 मैचों में 6 जीत और 5 हार के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई है। उसके 13 अंक हैं। CSK के खिलाफ 1 मैच बारिश से धुल गया था। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के 11 मैचों में 8 अंक हैं।

इस टीम के लिए प्लेऑफ का रास्ता अब बेहद मुश्किल हो गया है। उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) ने 11 मैचों में से 4 जीते हैं, जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा है। लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) के अगले 2 मैच 16 मई को मुंबई के खिलाफ इकाना में और 20 मई को कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स में है। वहीं, हैदराबाद 15 मई को गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here