IND vs WI 3rd T20: कल India-West Indies बीच खेला जाएगा तीसरा T20 मैच, इंडिया के लिए होगा ‘करो या मरो’ का मुकाबला

1259
IND-vs-WI-3rd-ODI

IND vs WI 3rd T20: इंडिया और वेस्टइंडीज (India-West Indies) के बीच 5 मैचों की T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (8 अगस्त) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम (Guyana’s Providence Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया (Team India) के लिए कल का मैच ‘करो या मरो’ वाला है. अगर टीम इंडिया कल वाला मैच जीत जाता है तो इस सीरीज (series) में बने रहेंगे नहीं तो सीरीज से बाहर हो जाएंगे. दरअसल, वेस्टइंडीज शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल कर सीरीज में 2-0 से आगे है और अब टीम इंडिया पर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा है. वहीं वेस्टइंडीज की फोकस सीरीज जीतने पर रहेंगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.

ind vs wi 3rd t20 match preview date and venue team india do and die hardik pandya nicholas pooran guyana IND vs WI: कल भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा तीसरा टी20, टीम इंडिया के लिए होगा 'करो या मरो' का मुकाबला

 

टीम इंडिया पर सीरीज हारने का खतरा
वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी हार और सीरीज गंवाने से बचने के लिए इंडियन बल्लेबाज को मंगलवार को तीसरे T20 मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. यहां की धीमी पिचें बल्लेबाजी के अनुकूल नहीं रही हैं, लेकिन जैसा कि कप्तान हार्दिक पांड्या (hardik pandya) ने रविवार को कहा, इंडिया को 10-20 अतिरिक्त रन बनाने के तरीके तलाशने होंगे. इंडिया को आखिरी बार द्विपक्षीय T20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2016 में हराया था. यहां 5 मैचों की सीरीज के शुरूआती 2 मैच हारने के बाद इंडिया सीरीज में 0-2 से पीछे है.

इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों को पहली गेंद से ही आक्रामक खेलना पड़ता है, लेकिन अभी तक टीम इंडिया के शीर्षक्रम के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishaan Kishan), शुभमन गिल (Shubman Gill) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ऐसा नहीं कर पाए हैं. इससे संजू सैमसन (sanju samson) और तिलक वर्मा (Tilak Verma) जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बना है. वर्मा ने हालांकि शानदार डेब्यू करके पिछले दोंनों मैचों में उम्दा पारियां खेलीं.

IND vs WI T20 Series

इस साल फोकस वनडे विश्व कप पर होने के बीच गिल, ईशान और सूर्यकुमार को 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप से पहले रन बनाने होंगे. हार्दिक ने रविवार को 2 विकेट से मिली हार के बाद कहा कि बल्लेबाजों को और जिम्मेदारी से खेलना होगा.

तीसरे T20 में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन-
India: ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.

वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, ओबेड मैककॉय, अल्जारी जोसेफ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड.

India का T20: हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन , शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल,कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार.

West Indies का T20: रोवमैन पॉवेल (कप्तान), काइल मायर्स, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, ओशाने थॉमस.

IND vs WI t20: West Indies ने India को 2 विकेट से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here