GL BAJAJ: फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने की मस्ती, सुनिधि चौहान ने परफार्मेंस से जीता दिल

0
135
gl-bajaj

GL BAJAJ: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (GL Bajaj Institute of Technology and Management) में फ्रेशर पार्टी-2023 (Fresher Party-2023) और लाइव कंसर्ट का आयोजन किया गया। जिसमे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के साथ पुराने छात्रों ने भी धूम मचाई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल (Vice Chairman Pankaj Aggarwal), मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु अग्रवाल (Managing Trustee Anshu Agarwal) और सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल (CEO Karthikeya Agarwal) ने अंतर्राष्ट्रीय परफोर्मर और बॉलीवुड (Bollywood) फेम सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) को स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ देकर की सम्मानित।

सबसे पहले रेडिओ जोकि रोकी ने छात्रों का पंजाबी बोलियों के साथ मनोरंजन किया। उसके बाद सुनिधि चौहान ने अपनी मधुर आवाज में सजना जी वारी वारी, जिगर मा में बड़ी आग है, शीला की जवानी जैसे अपने हिट सॉन्ग पर छात्रों की ताली बटोरी और उन्हें नाचने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कॉलेज के लगभग 10 हजार छात्रों का उत्साह देखने लायक था।

यह भी पढ़ें :

BPSC TRE 2.0: इन अभ्यर्थियों के लिए भाषा परीक्षा पास करना जरूरी नहीं, जानें नए नियम

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा की कमर पर फैन ने रखा हाथ, वीडियो Social Media पर Viral

WhatsApp: Smart Fone की सेटिंग कमाल की है, बिना WhatsApp ओपेन किए ऐसे पढ़ लें मेसेज, भेजने वाले को पता नहीं चलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here