Bihar Politics: Patna: बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ (Rashtriya Janata Dal Women’s Wing) की ओर से उत्तराखंड सरकार के मंत्री श्रीमती रेखा आर्य (Uttarakhand Government Minister Smt. Rekha Arya) के पति सह BJP नेता गिरधारीलाल साहु के द्वारा बिहार की महिलाओं की बोली लगाई जाने वाली अभद्र और अमर्यादित भाषा के विरोध में आज राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय वीर चंद पटेल पथ से होते हुए आयकर गोलंबर तक विरोध प्रदर्शन मार्च निकाला गया और बाद में पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन में बिहार की महिलाओं का अपमान क्यों नरेंद्र मोदी जवाब दो। महिलाओं का अपमान नहीं सहेगा बिहार , महिला विरोधी BJP हाय हाय।
यह भी पढ़ें: Grok AI: ग्रोक AI महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बना रहा है, सरकार ने कार्रवाई की, कहा तुरंत हटाओ
बिहार की महिलाओं के अपमान पर नितिन नवीन चुप क्यों,जवाब दो के नारों के साथ वीरचंद पटेल पथ होते हुए आयकर गोलंबर पर BJP नेता नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अनीता भारती (Anita Bharti) ने की। प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद (State spokesperson Ejaz Ahmed) ने बताया कि विरोध प्रदर्शन कार्यक्रमकी शुरूआत कराते हुए प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल ने राज्य कार्यालय में कहा कि महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस तरह का विरोध प्रदर्शन BJP को चेतावनी के रूप में किया जा रहा है ।और जिस तरह से BJP के नेता बिहार की महिलाओं के संबंध में बातें की है बिहार की महिलाओं का जो अपमान किया है उत्तराखंड के के मंत्री रेखा आर्य के पति और BJP नेता गिरधारी लाल साहू के द्वारा किया गया है, इस पर नीतीश कुमार अब तक चुप क्यों है और BJP के के राष्ट्रीय नेताओं की चुप्पी ये बताता है कि BJP के द्वारा ऐसे लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है जिस कारण ऐसी भाषा बोलने वाले तरक्की पातें हैं।

यह भी पढ़ें: Patna Metro: 3 से 25 जनवरी तक पटना में इस रूट पर गाड़ियां नहीं चलेंगी; इस महीने मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन होगा
इस तरह की अमर्यादित भाषा बोलने वालों के खिलाफ ये आंदोलन की शुरुआत भर है, क्योंकि बिहार की महिलाएं इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं कर सकती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता श्रीमती सारिका पासवान, प्रदेश महासचिव श्रीमती मुकुंद सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आभा लता यादव, प्रोफ़ेसर गीता यादव श्रीमती सुनीता कुशवाहा पूजा यादव मीना राय स्नेहा रानी सुचित्रा चौधरी विजयलक्ष्मी गुड़िया यादव संध्या राय गीता कुमारी रितु प्रिया चौधरी नसीम जमाल नीतू कुमारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं इस कार्यक्रम में उपस्थित थी।

इस अवसर पर श्रीमती अनीता भारती और सारिका पासवान ने कहा कि BJP अविलंब ऐसे बिहार की महिलाओं का अपमान करने वाले नेता को पार्टी से बाहर करे। इस मामले पर BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन चुप्पी क्यों साधे हुए हैं ,क्या बिहार की महिलाओं के सम्मान के प्रति BJP की कोई सोच नहीं है। BJP के नेता ने जानबूझकर बिहार की महिलाओं का अपमान किया है इस तरह बोली लगाने वाली भाषा के इस्तेमाल करने वाले गिरधारी लाल साहू पर BJP कार्रवाई करे और उनके मंत्री पत्नी को उत्तराखंड सरकार पर बर्खास्त करें ,क्योंकि महिलाओं के साथ जिस तरह से अपमान किया गया है, यह किसी भी स्थिति में माफी योग्य नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रमोद कुमार सिन्हा, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमर राय, उपेंद्र चंद्रवंशी गणेश कुमार यादव,विनोद कुमार यादव सहित अन्य नेतागण उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी 5 जनवरी को पटना लौटेंगे, इन नेताओं पर होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: BPSC AEDO परीक्षा रद्द, 14 जनवरी के पेपर को छोड़कर
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: की अदाओं के आगे बेटी फेल, फोटो Social Media पर तेजी से Viral हो रही है

