Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा-लोक हारा और तंत्र जीता

Bihar Politics: Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा की पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में लोक हारा और तंत्र जीता। इन्होंने जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है।

youthjagran
3 Min Read
Bihar Politics: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा-लोक हारा और तंत्र जीता (Photo: RJD WhatsApp)

Bihar Politics: Patna: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद पहली बार तेजस्वी यादव बिहार के मीडिया से मुख़ातिब हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा की पूरा देश कह रहा है कि हालिया बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में लोक हारा और तंत्र जीता। इन्होंने जनतंत्र को धन-तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया है। छल-कपट-प्रपंच और मशीनरी से प्राप्त जनादेश को जनता कितना स्वीकार रही है वह सभी जानते है?

हम शुरू से ही सकारात्मक राजनीति करते आए है इसलिए सरकार गठन के 100 दिन तक नई सरकार की नीतियों, निर्णयों और कार्यक्रमों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे लेकिन लोगों के साथ सरकार के कार्यों की विवेचना करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Ind vs Nz 1st ODI: इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को पहले वनडे मैच में चार विकेट से हराया, सिरीज़ में 1-0 की बढ़त

डबल इंजन सरकार में अपराध, भ्रष्टाचार, रिश्वतखोरी, पलायन, शिक्षा, चिकित्सा और विधि व्यवस्था का क्या हश्र है यह किसी से छुपा नहीं है?

हम चाहते है कि डबल इंजन सरकार अपने घोषणा पत्र पर अमल करें जिसमें प्रदेश की 2.5 करोड़ महिलाओं को 2 लाख रुपए देने का वादा था, 1 करोड़ नौकरियों का प्रण था, हर जिले में 4-5 बड़े उद्योग और फैक्ट्री लगाने समेत अनेक वादें थे। चुनाव पूर्व प्रत्येक विधानसभा में प्रत्यक्ष रूप से ये 1,50,00,00000 ( 150 करोड़) रुपए बांट सकते है तो सरकार गठन पश्चात् नागरिकों की हर मांग हर परिस्थिति में पूर्ण होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: RJD: शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय का केक काटकर 68 वां जन्मदिन मनाया

यह भी पढ़ें: PDP chief Mehbooba Mufti: वह एक ‘शेरनी’ हैं, वह पीछे नहीं हटेंगी; महबूबा मुफ्ती CM ममता बनर्जी की इतनी तारीफ़ क्यों कर रही हैं?

यह भी पढ़ें: ChatGPT और Grok जैसे टूल्स से ये 6 सवाल कभी न पूछें, वरना आपको पछताना पड़ेगा

Share This Article
Leave a comment
श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर फिर लगाई आग, फोटो तेजी से Viral Salman Khan की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, धोनी हुए शामिल श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग फोटो वायरल