Bihar BPSC Teacher Recruitment: पूरे Bihar में 1500 से ज्यादा होगी परीक्षा सेंटर, जानें कितने अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा

0
237
bpsc

Patna: Bihar BPSC Teacher Recruitment: बिहार में BPSC द्वारा 1 लाख 70 हजार 461 (1,70,461) पदों पर टीचर बहाली (Teacher Recruitment) की जानी है. इसके लिए बिना लेट फी के आवेदन करने की लास्ट डेट (last date) बुधवार 19 जुलाई को समाप्त हो चुकी है. वहीं, लेट फी (late fee) के साथ 22 जुलाई तक फॉर्म भर सकते है. BPSC द्वारा टीचर बहाली (Teacher Recruitment) परीक्षा पूरे Bihar में 1500 से अधिक केंद्रों पर हो सकती.

उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 2 तिहाई आवेदन
बिना लेट फी के फॉर्म भर के लास्ट डेट (last date) बुधवार 19 जुलाई को शाम 6 बजे तक प्राथमिक शिक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्तियों से 9.20 गुना अधिक, माध्यमिक शिक्षक के पद के लिए 1.82 गुना, तो उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए महज 2 तिहाई आवेदकों ने ही अंतिम रुप से फॉर्म भरा है. कुल 8.50 लाख अभ्यर्थियों ने शिक्षक नियुक्ति के लिए अब तक रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि फॉर्म भरकर और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर 7.92 लाख अभ्यर्थियों (candidates) ने फॉर्म भरा है. प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक तीनों श्रेणियों को मिला कर रिक्तियों की कुल संख्या 1 लाख 70 हजार 461 है.

लेट फी (late fee) के साथ 2 दिन और भर सकेंगे फॉर्म
बिना लेट फी (late fee) के परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए अंतिम 6 घंटे और गुरुवार से लेट फी (late fee) के साथ फॉर्म भरने के लिए दिये गये अगले 2 दिनों (22 जुलाई तक) में कुल फॉर्म भरने वालों की संख्या बढ़कर 9 लाख के पार हो जाने की संभावना है. इसी के साथ प्राथमिक टीचर की बहाली (Teacher Recruitment) के लिए फॉर्म भरने वालों का अनुपात भी बढ़ कर 10 गुना हो जाने की संभावना जतायी जा रही है.

राज्य भर में 1500 से अधिक केंद्रों पर होगी परीक्षा
बिहार टीचर बहाली (Teacher Recruitment) परीक्षा (Exam) के लिए BPSC ने पुरे जोर शोर से तैयारी कर रही है. नियुक्ति परीक्षा राज्य भर में 1500 से अधिक केंद्रों पर परीक्षा (Exam) लिए जाने की संभावना है. टीचर बहाली परीक्षा (Exam) के लिए BPSC के अधिकारी ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा कर कहा गया है. एग्जाम सेंटर (exam center) को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों को जिला में परीक्षार्थियों की लगभग संख्या बताया दी गई है और उसी हिसाब से एग्जाम सेंटर (exam center) को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारियों को परीक्षा के लिए बेहतर से बेहतर संस्थानों का चयन करने को कहा है ताकि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

63 हजार नियोजित शिक्षकों ने भरा है फॉर्म
BPSC द्वारा परीक्षा लेने के विरोध की वजह से अभी तक 63 हजार नियोजित शिक्षकों (employed teachers) ने फॉर्म भरा है। बिहार में नियोजित शिक्षकों की संख्या लगभग 4 लाख है। नियोजित शिक्षक बिना परीक्षा राज्यकर्मी का दर्जा देने के की सरकार से लगातार मांग कर रहे हैं। इस मामले पर पिछले दिनों विधानमंडल के मानसून सत्र के दौरान राजधानी में प्रदर्शन भी किया था।

शिक्षक श्रेणी-रजिस्ट्रेशन- अंतिम आवेदन- रिक्ति- अनुपात
प्राथमिक शिक्षक (एक से पांच) – 785597- 735502-79943- 9.2
माध्यमिक शिक्षक (नौवीं और 10वीं) – 67170- 64060- 34916-1.83
उच्च माध्यमिक शिक्षक (11वी और 12वी) – 42036-38400- 57602-0.66

कितना मिलेगा वेतन
क्लास (Class) 1 से 5वीं तक के शिक्षकों का मूल वेतन 25,000 होगा और ग्रॉस सैलरी (gross salary) 44,130 रुपये मिलेगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्रॉस सैलरी से 6,300 रुपये अधिक है.
क्लास (Class) 6 से 8वीं तक के शिक्षकों का मूल वेतन 28,000 रुपये होगा और ग्रॉस सैलरी 49,050 रुपये मिलेगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्रॉस सैलरी से 9,300 रुपये अधिक है.
क्लास (Class) 9वीं-10वीं तक के शिक्षकों का मूल वेतन 31,000 रुपये होगा और ग्रॉस सैलरी 53,970 रुपये होगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्रॉस सैलरी से 14,200 रुपये अधिक है.
क्लास (Class) 11वीं-12वीं तक के शिक्षकों का मूल वेतन 32,000 रुपये होगा और ग्रॉस सैलरी 55,610 रुपये होगी. यह नियोजित शिक्षकों को मिलने वाली ग्रॉस सैलरी से 14,000 रुपये अधिक है.
नोट :
टीचर (Teacher) को मूल वेतन पर महंगाई भत्ता (डीए) -42%, आवास भत्ता (एचआरए) -8%, सिटी एलाउंस -1500 रुपये, मेडिकल-1000 रुपये, इपीएफ- 13% और पेंशन कंट्रीब्यूशन -14% मिलेंगे

गेस्ट टीचर (Guest Teacher) के पद के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट (last date) 20 जुलाई
बिहार में सरकारी स्कूलों में टीचर की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट टीचर (Guest Teacher) की बहाली के लिए शिक्षा विभाग की ओर से आवेदन मांगा गया है. आवेदन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हो चुकी है. फॉर्म भरने की लास्ट डेट (last date) 20 जुलाई है. इस नियुक्ति के तहत स्वतंत्रता सेनानी की नतिनी, नाती, पोती, पोता, दृष्टि दिव्यांगता, मूक बधिर दिव्यांग के लिए 1-1 सीटें आरक्षित रखी गयी हैं. गेस्ट टीचर (Guest Teacher) को गणित, भौतिक, अंग्रेजी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र और वनस्पति शास्त्र (Maths, Physics, English, Chemistry, Zoology and Botany) पढ़ाने के लिए नियुक्त किया जाना है. गेस्ट टीचर (Guest Teacher) के लिए फॉर्म अशोक राजपथ (Ashok Rajpath) स्थित टीके घोष एकेडमी उच्च विद्यालय (TK Ghosh Academy High School) में लिया जा रहा है. डीईओ अमित कुमार (DEO Amit Kumar) ने बताया कि तिथि समाप्त होने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here