Atal Bihari Vajpayee Birthday: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा-‘मैं अविवाहित हूं, कुंवारा नहीं…’

254
Atal-Bihari-Vajpayee

Atal Bihari Vajpayee Birthday: भारतरत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की आज 25 दिसंबर को जन्मदिवस है. पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. सियासत के कवि कहलाने वाले अटल जी का जीवन दूसरों के लिए प्रेरणा की मिसाल है. आज हम सुनाएंगे अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा.

अटल बिहारी वाजपेयी का सबसे फेमस जवाब
शादी को लेकर पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी से सबसे ज्यादा सवाल पूछा जाता था. इसे लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब काफी फेमस है. दरअसल, शादी को लेकर किए एक सवाल पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था, “मैं अविवाहित हूं… लेकिन कुंवारा नहीं.”

अटल बिहारी वाजपेयी को आदर्श पत्नी की तलाश
एक बार एक पार्टी में एक महिला पत्रकार ने अटल बिहारी वाजपेयी से सवाल किया कि, “अटल जी आप अब तक कुंवारे क्यों हैं?” इस पर उन्होंने जवाब दिया, “आदर्श पत्नी की खोज में.” महिला पत्रकार ने फिर पूछा, “क्या वह मिली नहीं?” वाजपेयी ने जवाब दिया, “मिली तो थी लेकिन उसे भी आदर्श पति की तलाश थी.”

अटल बिहारी वाजपेयी की लव स्टोरी को लेकर चर्चे
सभी लोग ये जानते हैं कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की. पर बहुत कम लोग जानते हैं कि मिसेज कौल प्रधानमंत्री आवास में उनके साथ रहती थीं, लेकिन पत्नी के दर्जे से नहीं. कहा जाता है कि इस प्यार की कहानी को कभी कोई नाम नहीं मिल सका.

अटल बिहारी वाजपेयी जब कौल को लेकर पूछा गया सवाल
1978 में वाजपेयी विदेश मंत्री थे. वह चीन और पाकिस्तान से लौटकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान पत्रकार उदयन शर्मा ने पूछा, “वाजपेयी जी, पाकिस्तान, कश्मीर और चीन की बात छोड़िए और ये बताइए कि मिसेज़ कौल का क्या मामला है?” कौल पर दिया दिलचस्प जवाब : कौल को लेकर पूछे सवाल को सुनकर हर कोई खामोश हो गया. सबकी नजरें अब अटल बिहारी वाजपेयी पर जाकर टिक गईं थी. कुछ देर चुप रहने के बाद अटल बिहारी ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “कश्मीर जैसा मसला है.”

अटल बिहारी वाजपेयी के जवाहर लाल नेहरू भी थे कायल
तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने एक बार जनसंघ की आलोचना की. इस पर अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा, “मैं जानता हूं कि पंडित जी रोज़ शीर्षासन करते हैं. वह शीर्षासन करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मेरी पार्टी की तस्वीर उल्टी न देखें. इस बात पर नेहरू भी ठहाका मारकर हंस पड़े थे.”

यह बात है अस्सी के दशक की. तब इंदिरा गांधी देश की PM थीं. अटल बिहारी वाजपेयी उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटना को लेकर पदयात्रा कर रहे थे. अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र अप्पा घटाटे ने उनसे पूछा, “पदयात्रा कब तक चलेगी?” अट ने उत्तर दिया, “जब तक पद नहीं मिलता, यात्रा चलती रहेगी.”

जब खुद को बताया बिहारी:

2004 में अटल बिहारी वाजपेयी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने बिहार पहुंचे. उन्होंने मंच से कहा, “मैं अटल हूं और बिहारी भी हूं.” यह सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं. (ये क़िस्से अटल बिहारी वाजपेयी पर लिखी किताब ‘हार नहीं मानूंगा: एक अटल जीवन गाथा’ से लिए गए हैं.)

यह भी पढ़ें :

Bihar News: Prashant Kishor ने कहा की बिहार के मुसलमान RJD को ही क्यों वोट देते हैं ?, PK ने अपने अंदाज में लोगों को समझाया

National Farmers Day 2023: आज है Kisan Diwas, जानते है किसानों जुड़ी इस 5 सरकारी योजना के बारे में

National Farmers Day, Kisan Diwas: कृषि प्रधान देश में क्यों मनाया जाता है Kisan Diwas, जाने इसका महत्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here