IPL 2024 MI vs RCB: IPL 2024 के 25वां मैच में मुंबई ने बैंगलोर 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेला खेली तूफानी पारी

0
567
IPL 2024 MI vs RCB

RCB 196/8 (20)
MI 199/3 (15.3)
Mumbai Indians won by 7 Wicket
PLAYER OF THE MATCH:Jasprit Bumrah

IPL 2024 MI vs RCB: IPL 2024 के 25वां मैच मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई (Wankhede Stadium, Mumbai) में खेला गया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 196 रन बनाए। 197 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस ने 15.3 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 199 रन बनाया और मुंबई इंडियंस ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया। MI ने RCB को 7 विकेट से हराया। प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) जसप्रित बुमरा (Jasprit Bumrah) चुना गया।

IPL 2024 के इस मैच में MI ने RCB को 7 विकेट से हराया। MI इस सीजन में दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, RCB 9वें स्थान पर बनी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 196 रन बनाए। 197 रनों के जवाब में MI ने 15.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 199 रन बनाए।

रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच हुई शानदार पार्टनरशिप
197 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को ईशान किशन (Ishaan Kishan) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शुरुआत की। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 101 रन की पार्टनरशिप हुई। ईशान किशन ने इस मैच में 202.94 के स्ट्राइक रेट से 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 69 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रोहित 38 रन बनाकर आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव ने लगाया तूफानी अर्धशतक
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने तूफानी प्रदर्शन किया। उन्होंने महज 17 गेंदों में अर्धशतक ठोका। सूर्यकुमार ने 273.68 के स्ट्राइक रेट से 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 52 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्हें विजयकुमार विशक ने लोमरोर के हाथों कैच कराया। इसके बाद हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 23 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई। कप्तान ने 6 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए। वहीं, तिलक वर्मा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए। RCB के लिए आकाश दीप, विजयकुमार विशक और विल जैक्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।

सूर्यकुमार यादव ने लगाया तूफानी अर्धशतक

डुप्लेसिस के अलावा RCB का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी RCB के लिए फाफ डुप्लेसिस (Faf Duplessis) ने सर्वाधिक रन बनाए। उन्होंने 61 रनों की दमदार पारी खेली। वहीं, रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाया। इस मैच में विराट कोहली सिर्फ 3 रन बना सके। उन्हें बुमराह ने 14 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया। तेज गेंदबाज ने IPL में 5वीं बार कोहली को आउट किया। टीम को दूसरा विकेट विल जैक्स के रूप में लगा। अपने डेब्यू मैच में जैक्स सिर्फ 8 रन बना सके। उन्हें आकाश माधवाल ने 23 रन के स्कोर पर आउट किया।

प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) जसप्रित बुमरा (Jasprit Bumrah) चुना गया

ये भी पढ़ें-

Bade Miyan Chote Miyan Review: ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय-टाइगर की Film ‘बड़े मियां छोटे मियां’, Movie में हैं भरपूर एक्शन

IPL 2024 GT vs RR: IPL 2024 के 24वां मैच में गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया

Eid Mubarak Wishes 2024: आज हो गया चांद का दीदार, अपनों को भेजें ये मैसेज और कहें ईद मुबारक!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here