Indian Army Day 2024 Wishes: आज है इंडियन आर्मी डे, इन Message के साथ मां भारती के वीर सपूतों को करें सलाम

228
Indian-Army-Day

Indian Army Day 2024 Wishes: 15 जनवरी सभी इंडियन के लिए खास दिन है। इस दिन इंडियन आर्मी डे (Indian Army Day) के रुप में मनाया जाता है। आज देश 76वां इंडियन सेना दिवस (76th Army Day) मना रहा है। ये दिन मां भारती के वीर सपूतों के शौर्य को सलाम करने और उनके बलिदान को याद करने का है। बता दें, 15 जनवरी 1949 को फील्ड मार्शल के. एम. करिअप्पा ने अंतिम ब्रिटिश जनरल फ्रांसिस बुचर से इंडियन सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ का पदभार संभाला था। इस मौके पर आप भी दीजिए मां भारती के वीर सपूतों को
इस मैसेज और कोट्स के जरिए शुभकामनाओं संदेश।

  1. आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
    शहारी की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
    बची हो जो ए बूंद भी गरम लहू की,
    तब तक भारत का आंचल नीलाम नहीं होने देंगे।
    भारतीय सेना को सलाम…
    Indian Army Day 2024
  2. ये बात हवाओं को बताए रखना,
    रौशनी होगी बस चिरागों को जलाए रखना,
    लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
    ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
    भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…
    Indian Army Day 2024
  3. लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
    भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
    ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
    कोई जो उठाएगा आंख हिन्दुस्तान पर।
    भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…
    Indian Army Day
  4. नहीं सिर्फ जश्न मनाना,
    नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर,
    यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए,
    उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना,
    खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना।
    भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…
    Indian Army Day 2024
  5. कदम-कदम बढ़ाए जा, खुशी के गीत गाए जा,
    ये ज़िन्दगी है क़ौम की, तू क़ौम पे लुटाये जा,
    तू शेर-ए-हिन्द आगे बढ़, मरने से फिर भी तू ना डर,
    उड़ा के दुश्मनों का सर, जोश-ए-वतन बढ़ाए जा।
    कदम-कदम बढ़ाए जा…
    भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं…
    Indian Army Day

यह भी पढ़ें:

Happy Makar Sankranti Wishes: अपनों को दें इन शायरी, कोट्स, मैसेज से दें मकर संक्रांति मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

India vs England: इंडिया की टेस्ट टीम में शामिल हुए ध्रुव जुरेल, बल्ला खरीदने तक के नहीं थे पैसे, जानिए कैसे बन गया क्रिकेटर

Happy Lohri 2024 Wishes: अपनों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भेजें और बोलें- ‘हैप्पी लोहड़ी 2024’

Swami Vivekananda Jayanti 2024 Quotes: स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पढ़िए उनके 25 अनमोल विचार, बढ़ाते हैं युवाओं नई ऊर्जा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here