World Hindi Day 2024 Wishes: विश्व हिंदी दिवस पर अपनों को दें हार्दिक शुभकामनाएं, कहें ‘हिंदी हैं हम’

0
316
World-Hindi-Day

Happy World Hindi Day 2024: 10 जनवरी को भारत समेत विश्वभर में हिंदी दिवस मनाया जाता है. हिंदी ऐसी भाषा है जो भारतीयों को एक डोर में पिरोए हुए है. बता दें कि, हिंदी की लिपि देवनागरी है. आज का दिन ( World Hindi Day ) हर भारतीय और हिंदीभाषियों के लिए गर्व का दिन है। आज हिंदी दुनिया की सबसे ताकतवार भाषाओं में शामिल है। हिंदी भारत की राजभाषा और आधिकारिक भाषा है. 1949 में हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया. हम भारतीयों के लिए हिंदी केवल भाषा नहीं बल्कि पहचान है. इसलिए तो हम गर्व से कहते हैं- ‘हिंदी हैं हम’.

हर साल विश्व हिंदी दिवस ( World Hindi Day ) को अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस 2024 का सम्मेलन हिंदी पारंपरिक ज्ञान और कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर केंद्रित है. विश्व हिंदी दिवस के इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं हिंदी दिवस से जुड़े कोट्स, शायरी और शुभकामना संदेश, जिसे आप अपनों को भेज कर विश्व हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं. हम गर्व से कहते हैं- ‘हिंदी हैं हम’.

विश्व हिंदी दिवस 2023 शुभकामनाएं संदेश (World Hindi Day 2024 Wishes)

वक्ताओं की ताकत भाषा,
लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी,
मेरी प्यारी हिंदी भाषा.
विश्व हिंदी दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy World Hindi Day 2024

विश्व हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हिंदी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह पर ले जाना है.
Happy World Hindi Day

हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है.
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
विश्व हिंदी दिवस 2024 की शुभकामनाएं.
Happy World Hindi Day 2024

सारे देश की आशा है,
हिंदी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़े,
हिंदी सारे देश को जोड़े.
Happy World Hindi Day

हमारी एकता और अखंडता ही हमारे देश की पहचान है,
हिंदुस्तान हैं हम और हिंदी हमारी जुबान है.
Happy World Hindi Day 2024

यह भी पढ़ें:

Mohammed Shami Arjun Awards: मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ी को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित, 2 को मिला खेल रत्न

Motorola Smart Mobile: मोटोरोला ने सबसे सस्ता Moto G34 5G इंडिया में किया लॉन्च, कम पैसों में मिलेंगे धांसू फीचर्स

Suchana Seth: मां की ममता पर कलंक लगा दी, 4 साल के मासूम बेटे को मां ने की हत्या

IND vs AFG T20 Series Squad: अफगानिस्तान से T20 सीरीज के लिए इंडियन टीम का ऐलान, रोहित शर्मा और विराट कोहली की भी वापसी, देखें पूरी टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here