CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल

जद (यू) प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, सीएम नीतीश हुए शामिल कर्पूरी ठाकुर का राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान वर्षों-वर्षों तक स्मरणीय रहेगा - वशिष्ठ नारायण सिंह शोषित एवं वंचित समाज के सशक्तिकरण हेतु निरंतर कार्य कर रहे नीतीश कुमार - श्रवण कुमार नीतीश कुमार कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी, उनके सपनों को कर रहे हैं साकार - चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी

youthjagran
7 Min Read
CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल (Photo: JDU WhatsApp Group)

CM Nitish Kumar: शनिवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर (Bharat Ratna Jan Nayak Karpoori Thakur) की 102वीं जयंती के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया।

CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल (Photo: JDU WhatsApp Group)

कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व सांसद श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी जी ने की तथा मंच का संचालन श्री शिवशंकर निषाद जी ने किया। समारोह में मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व राज्यसभा सांसद श्री वशिष्ठ नारायण सिंह, बिहार सरकार के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चैधरी, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी, राष्ट्रीय महासचिव सह विधायक श्री श्याम रजक, मुख्यालय प्रभारी श्री अनिल कुमार, प्रो. नवीन आर्य चंद्रवंशी जी, माननीय विधायक श्री अरुण मांझी, पूर्व मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह, श्री वासुदेव कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता डाॅ0 भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा, डाॅ0 धर्मेन्द्र चंद्रवंशी, श्री अरविन्द सिंह उर्फ छोटू सिंह, श्री मनोरंजन गिरी, श्री अशोक सिंह, जनाब आसिफ कमाल, श्री संजय मालाकार, श्री शत्रुध्न पासवान, श्री राहुल खंडेलवाल, श्री बंटी चंद्रवंशी, श्री रमेश ठाकुर, श्री अवधेश कुमार, श्री शिवशंकर निषाद, श्रीमती रेणुका कुशवाहा, श्रीमती प्रमिला प्रजापति जी, प्रो0 हुलेश मांझी जी, श्री राजेश पाल जी, श्री ओमप्रकाश सेतु, श्री नन्दकिशोर कुशवाहा, श्री रवि ज्योति उर्फ बिल्लू, श्रीमती खुशबू रानी, श्री गौरीशंकर शर्मा, श्री रोहित कुमार सिंह, श्री नरेंद्र चंद्रवंशी, श्रीमती शिल्पी ठाकुर, डाॅ0 आशा रानी, श्री देवशंकर पाल, श्री अमित कुमार सिंह सहित कई नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल (Photo: JDU WhatsApp Group)

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर तेजस्वी यादव ने कहा-जो लड़ता है वही जीतता है, लालू नहीं झूके तो उनका पुत्र भी नहीं झूकेगा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अपनी दूरदर्शी सोच से न केवल बिहार बल्कि पूरे देश की राजनीति को प्रभावित किया। उन्होंने शोषित और वंचित तबकों को विकास की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए संघर्ष ही नहीं किया, बल्कि जीवनपर्यंत उनके अधिकारों और सम्मान के लिए समर्पित रहे। श्री सिंह ने कहा कि आज मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार उसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए शोषित-वंचित समाज के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर के पदचिन्हों पर चलते हुए बिहार को विकसित राज्य बनाने की दिशा में सतत प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर बिहार के अनमोल रत्न हैं, जिनका राजनीतिक एवं सामाजिक योगदान वर्षों-वर्षों तक स्मरणीय रहेगा। अंत में उन्होंने कहा कि उनकी जयंती के अवसर पर हम सभी को उनके सपनों को साकार करने और उनके विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।

CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल (Photo: JDU WhatsApp Group)

मा. मंत्री श्री श्रवण कुमार ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के आदर्शों और विचारों का अनुसरण करते हुए शोषित एवं वंचित समाज के सशक्तिकरण हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने ‘न्याय के साथ विकास’ की अवधारणा को धरातल पर उतारते हुए अतिपिछड़ा समाज के हित में अनेक ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। नीतीश सरकार के कार्यकाल में अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण बजट में 44 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई। साथ ही अतिपिछड़ा आयोग का गठन किया गया, पंचायत एवं नगर निकाय चुनावों में आरक्षण लागू कर राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया। न्यायिक सेवाओं में भी आरक्षण की व्यवस्था की गई तथा जिलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की स्थापना कर छात्रों को शिक्षा एवं छात्रवृत्ति की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। उन्होंने कहा कि इन ऐतिहासिक निर्णयों के परिणामस्वरूप अतिपिछड़ा समाज ने शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक क्षेत्रों में नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं।

CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल (Photo: JDU WhatsApp Group)

श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने कहा कि अतिपिछड़ा समाज के समावेशी विकास के लिए मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों को जन-जन तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि श्री नीतीश कुमार जननायक कर्पूरी ठाकुर के सच्चे अनुयायी हैं, इसलिए अतिपिछड़ा समाज को एकजुट होकर मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करना है, ताकि वे विकसित बिहार के निर्माण के अपने सपनों को साकार कर सकें।

CM Nitish Kumar: JDU प्रदेश कार्यालय में कर्पूरी जयंती समारोह का भव्य आयोजन, CM नीतीश हुए शामिल (Photo: JDU WhatsApp Group)

श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी ने कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के विचारों को आत्मसात किया है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता एवं समर्पण भाव से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली ऐतिहासिक सफलता जननायक कर्पूरी ठाकुर के विचारों की जीत है।

यह भी पढ़ें: Tejashwi Yadav 24 जनवरी को RJD कार्यालय में जननायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह मनाएंगे: एजाज अहमद

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand 1st T20I: इंडिया ने न्यूजीलैंड को नागपुर T20 में 48 रन से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

यह भी पढ़ें: Noida: मृतक सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की कार 72 घंटे बाद मिली, बिल्डर जेल भेजा गया

यह भी पढ़ें: BJP President Nitin Naveen: आज से नितिन नवीन मेरे बॉस, मैं उनका कार्यकर्ता हूँ; PM मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में कहा

Share This Article
Leave a comment
श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर फिर लगाई आग, फोटो तेजी से Viral Salman Khan की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, धोनी हुए शामिल श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग फोटो वायरल