Neha Singh Rathore: नेहा सिंह राठौर पति हिमांशु के साथ हजरतगंज थाने पहुंचीं; जानिए उन्होंने क्या कहा

Neha Singh Rathore: शनिवार को लोक गायिका नेहा सिंह राठौर हजरतगंज थाने पहुंचीं। उनके साथ उनके पति हिमांशु सिंह राठौर भी थे। नेहा सिंह राठौर ने कहा कि वह अपना बयान दर्ज कराने आई हैं।

youthjagran
4 Min Read
Image Source: x.com/@ANII

Neha Singh Rathore: पहलगाम आतंकी (Pahalgam terror attack) हमले के दौरान सोशल मीडिया (social media) पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट करने वाली आरोपी लोक गायिका नेहा सिंह गिरफ्तारी से बचने के लिए शनिवार रात अपना बयान दर्ज कराने हजरतगंज थाने (Hazratganj police station) पहुंचीं। उनके साथ उनके पति हिमांशु सिंह राठौर (husband, Himanshu Singh Rathore) भी थे।

यह भी पढ़ें: IND U19 vs SA U19: पहले वनडे में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया, दो खिलाड़ी अर्धशतक लगाकर हीरो बने

नेहा सिंह राठौर (Neha Singh Rathore) ने कहा कि उनका बयान दर्ज नहीं किया गया। पुलिस (Police) ने कहा कि महिला का बयान सिर्फ दिन में ही दर्ज किया जा सकता है। सूर्योदय के समय महिला का बयान दर्ज नहीं किया जा सकता। मैं अपना बयान दर्ज कराने फिर आऊंगी। उन्होंने कहा कि यह FIR पहलगाम आतंकी हमले (terror attack) के सिलसिले में दर्ज की गई थी। मुझे पहला नोटिस 14 या 15 दिन पहले मिला था, लेकिन उस समय मेरी तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने उन्हें एक पत्र के जरिए बताया था कि मैं बीमार हूं और वे मुझसे फोन या वीडियो कॉल के जरिए संपर्क कर सकते हैं। फिर मुझे दूसरा नोटिस मिला। उसमें लिखा था कि मुझे तीन दिन के अंदर जांच अधिकारी के सामने पेश होना है। मैंने आज नोटिस देखा और यहां आ गई।

जब नेहा सिंह राठौर से पूछा गया कि क्या जांच सही दिशा में जा रही है, तो उन्होंने कहा, “देखते हैं, अभी तक कोई दिशा तय नहीं हुई है। मैं आज आई हूं। मेरा बयान अभी तक दर्ज नहीं हुआ है, तो मैं कैसे कह सकती हूं कि जांच सही दिशा में जा रही है या नहीं?”

नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु ने कहा – कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है
इस बीच, उनके पति हिमांशु सिंह राठौर ने कहा कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। हम अपनी मर्जी से यहां आए हैं। हमें आज दूसरा नोटिस मिला। जब पहला नोटिस जारी हुआ था, तब उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए जब हमें आज नोटिस मिला, तो हम तुरंत आ गए क्योंकि अब उनकी तबीयत बेहतर है। हम फिलहाल यहां SHO का इंतजार कर रहे हैं, जो जांच अधिकारी हैं, और हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

रात में महिला को थाने में नहीं रखा जा सकता – ACP
ACP विकास कुमार जायसवाल ने कहा कि आरोपी को नोटिस भेजकर कई बार थाने बुलाया गया था। वह शनिवार रात थाने में पेश हुईं। जांच अधिकारी अपना काम खत्म करके घर चले गए थे। उन्हें वापस बुलाया गया, और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया। नियम यह है कि पुलिस किसी महिला संदिग्ध को रात में गिरफ्तार नहीं कर सकती, और न ही उसे लंबे समय तक पुलिस स्टेशन में रख सकती है।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी 5 जनवरी को पटना लौटेंगे, इन नेताओं पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: BPSC AEDO परीक्षा रद्द, 14 जनवरी के पेपर को छोड़कर

यह भी पढ़ें: Dhruv Rathee ने जान्हवी कपूर की पोस्ट पर कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, “मैं तुम्हारे बाप से नहीं डरता, न ही बॉलीवुड से।”

यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: की अदाओं के आगे बेटी फेल, फोटो Social Media पर तेजी से Viral हो रही है

Share This Article
Leave a comment
श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर फिर लगाई आग, फोटो तेजी से Viral Salman Khan की बर्थडे पार्टी में लगा सितारों का मेला, धोनी हुए शामिल श्वेता तिवारी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग फोटो वायरल