12th Fail: 12वीं फेल फिल्म OTT Platform पर हुआ रिलीज, बनी साल की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म?

Youth Jagran
2 Min Read

12th Fail: बॉलीवुड के फिल्ममेकर्स विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं फेल (12th Fail)’ ने बॉलीवुड में इतिहास रच दिया है. फिल्म देखकर दर्शक ही नहीं, फिल्मी शख्सियतें भी प्रेरित हुई हैं. इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 12 हफ्ते गुजर गए हैं, अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर रिलीज हो गई है. फिल्म के ओटीटी रिलीज ने सिनेमाघरों में इसका कलेक्शन बढ़ा दिया. सिनेमाघरों के मालिकों ने भी फिल्म के शोज बढ़ा दिए हैं.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, मूवी (movie) ने 12वें और 11वें हफ्ते में 55 लाख रुपये कमाए, जबकि 10वें हफ्ते में इसने 30 लाख रुपये कमाए थे. इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 55.30 करोड़ रुपये हो गया है. फिल्म की लागत के अनुपात में देखें, तो यह साल की सबसे बड़ी हिट है. इस बीच, मूवी (movie) को OTT पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म 20 करोड़ रुपये में बनी है. विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) की फिल्म ’12वीं फेल’ पिछले साल 27 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज हुई थी.

’12वीं फेल’ मूवी (movie) की हर तरफ तारीफ हो रही है. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) जैसे सितारे 12वीं फेल (12th Fail) फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऋतिक रोशन ने बकायदा इसे लेकर ट्वीट (tweet) किया है. उन्होंने लिखा, ‘आखिरकार, ’12वीं फेल’ देखी. फिल्म मेकिंग के क्षेत्र में यह मास्टरक्लास है. फिल्म में जिस तरह साउंड इफेक्ट का इस्तेमाल हुआ है, उससे मैं काफी प्रभावित हूं. विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने शानदार परफॉर्म किया.’

यह भी पढ़ें:

Guru Gobind Singh Jayanti 2024: इन खास मैसेज से दें गुरु गोबिंद सिंह जयंती की शुभकामनाएं

Indian Army Day 2024 Wishes: आज है इंडियन आर्मी डे, इन Message के साथ मां भारती के वीर सपूतों को करें सलाम

Happy Makar Sankranti Wishes: अपनों को दें इन शायरी, कोट्स, मैसेज से दें मकर संक्रांति मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

Share This Article
Leave a comment
Malaika Arora 51 की उम्र में पहनी बैकलेस ड्रेस, Social Media पर Viral हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग