RJD: शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय का केक काटकर 68 वां जन्मदिन मनाया

3 Min Read
शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय 68 वां जन्मदिन मनाया (Photo: RJD WhatsApp)

RJD: पटना बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार राय का 68 वां जन्मदिन शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यालय कक्ष में पार्टी नेताओं की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन (Birthday) मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी नेताओं के बीच मिठाइयां बांटी गई और नेताओं ने इन्हें बुके देकर स्वागत किया।

शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय 68 वां जन्मदिन मनाया (Photo: RJD WhatsApp)

इस अवसर पर प्रदेश राजद अध्यक्ष श्री मंगनी लाल मंडल (RJD President Shri Mangani Lal Mandal), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी (National Vice President Shri Uday Narayan Chaudhary), राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह (National Treasurer Dr. Sunil Kumar Singh), राष्ट्रीय महासचिव श्री बिनु यादव (National General Secretary Mr. Binu Yadav), प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद (State spokesperson Ejaz Ahmed), श्रीमती मधु मंजरी, श्री प्रमोद कुमार सिन्हा, श्री अरुण कुमार यादव, प्रदेश महासचिव श्री बल्ली यादव,भाई अरुण कुमार, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष श्री गगन यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव डॉक्टर चित्रलेखा, प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय कुमार, साकिब हुसैन, श्री उपेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने बधाई देते हुए कहा कि श्री कुमार राय जी दीर्घायु हों और बेहतर सेहत के साथ समाज और राज्य की सेवा करते रहे, यही हम सब की दुआ और प्रार्थना है।

शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय 68 वां जन्मदिन मनाया (Photo: RJD WhatsApp)

इस अवसर पर शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय (State President of the Teachers’ Cell, Kumar Rai) ने सभी के द्वारा दिए गए बधाई को स्वीकार करते हुए कहा कि मैं इस सम्मान से काफी अभिभूत हूं । और मुझे अपनेपन का एहसास राजद परिवार की ओर से जो मिला है उसके लिए सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।

शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुमर राय 68 वां जन्मदिन मनाया (Photo: RJD WhatsApp)

(एजाज अहमद )
प्रदेश प्रवक्ता,
राष्ट्रीय जनता दल,बिहार

यह भी पढ़ें: PDP chief Mehbooba Mufti: वह एक ‘शेरनी’ हैं, वह पीछे नहीं हटेंगी; महबूबा मुफ्ती CM ममता बनर्जी की इतनी तारीफ़ क्यों कर रही हैं?

यह भी पढ़ें: ChatGPT और Grok जैसे टूल्स से ये 6 सवाल कभी न पूछें, वरना आपको पछताना पड़ेगा

यह भी पढ़ें: Saurabh Dwivedi: 12 साल बाद, सौरभ द्विवेदी ने लल्लनटॉप से ​​इस्तीफ़ा दे दिया

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी 5 जनवरी को पटना लौटेंगे, इन नेताओं पर होगी कार्रवाई

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version