Bihar Politics: RJD नेता तेजस्वी यादव 5 जनवरी को पटना लौट सकते हैं। इससे पहले RJD की एक खास मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में RJD के ज़ोनल पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस मीटिंग में विधानसभा चुनावों (Bihar assembly elections) के दौरान पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले नेताओं पर बनी रिपोर्ट को आखिरी रूप दिया जाएगा।
सख्त कार्रवाई होगी
इस रिपोर्ट के आधार पर RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पार्टी के साथ गद्दारी करने वाले नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। फिलहाल, 3 जनवरी को होने वाली मीटिंग की तैयारियां चल रही हैं। इन तैयारियों की देखरेख RJD के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल (RJD state president Mangani Lal Mandal) कर रहे हैं। हालांकि, इस संभावित मीटिंग की अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें: LPG Price: नए साल में गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, आपके शहर में क्या है कीमत?
तेजस्वी यादव के लौटने का इंतज़ार
RJD के सूत्रों के मुताबिक, लालू परिवार मकर संक्रांति पर कोई कार्यक्रम करेगा या नहीं, इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इस पर फैसला तेजस्वी यादव के लौटने के बाद ही हो पाएगा। इसलिए, सभी की नज़रें तेजस्वी यादव के पटना लौटने पर टिकी हैं। RJD संगठन में बदलाव की भी तैयारियां चल रही हैं। इस मामले में तेजस्वी यादव से सलाह ली जाएगी।
यह भी पढ़ें: BPSC AEDO परीक्षा रद्द, 14 जनवरी के पेपर को छोड़कर
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: की अदाओं के आगे बेटी फेल, फोटो Social Media पर तेजी से Viral हो रही है
यह भी पढ़ें: Rabdi Awas: राबड़ी देवी ने सरकारी आवास खाली किया, अंधेरे की आड़ में सामान शिफ्ट किया जा रहा है
