Kolkata Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र, ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की

0
397
PM Modi CM Mamta Banerjee
HighLights
RG Kar कांड के बीच CM ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र।
रेप के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग की।

Kolkata Rape Murder Case: RG Kar Medical College Hospital में एक महिला डॉक्टर के साथ रेप (Rape) और हत्या (Murder) की जघन्य अपराध के बीच गुरुवार को CM ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) ने गुरुवार को PM Modi को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने रेप के खिलाफ कड़े और सख्त कानून बनाने की मांग की है।

CM ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापन बंदोपाध्याय ने राज्य सचिवालय नवान्न में PM Modi को भेजे गए पत्र Media के समक्ष पढ़ा। उनके मुताबिक ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री, मैं आपके ध्यान में बलात्कार की नियमित और बढ़ती घटनाओं को लाना चाहती हूं। पूरे देश में मामले सामने आते हैं और कई मामलों में हत्या के साथ बलात्कार भी होते हैं।’

Kolkata Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र, 'फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की

रेप के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग (Demand for strict laws against rape)
CM ममता बनर्जी ने आगे लिखा, ‘यह देखना भयावह है कि पूरे देश में प्रतिदिन लगभग 90 बलात्कार के मामले सामने आते हैं, जो समाज और राष्ट्र के आत्मविश्वास और विवेक को झकझोर देते हैं। इसे समाप्त करना हम सभी का परम कर्तव्य है, ताकि महिलाएं सुरक्षित महसूस करें। ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को ऐसे नृशंस अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ अनुकरणीय दंड का प्रावधान करने वाले कड़े केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है।’

CM ममता बनर्जी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट के गठन की उठाई मांग (CM Mamta Banerjee raised the demand for formation of fast track court)
CM ममता बनर्जी ने ऐसे मामलों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) बनाने की मांग करते हुए लिखा, ‘ऐसे मामलों में जल्द से जल्द सुनवाई के लिए फास्ट-ट्रैक विशेष अदालतों (Special courts) की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में सुनवाई 15 दिनों के अंदर पूरी की जा सके।’

ये भी पढ़ें-:
Kolkata RG Kar Hospital Case: CBI ने कहा संजय रॉय के अंदर छिपा हैं ‘जानवर’, Sex का आदि

Bharat Bandh: पटना में दिखा भारत बंद का असर, पुलिस ने SDM पर बरसा दी लाठी, VIDEO Social Media पर Viral

Bharat Bandh: आज है भारत बंद, देखिए कौन कौन पार्टी का समर्थन है, जानें सबकुछ

MS Dhoni ने देसी अंदाज में दोस्तों के साथ किया मस्ती, ढाबे पर खाया खाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here