Kolkata Doctor Rape Murder Case: सोनागाछी की सेक्स वर्कर ने किया विरोध, कहा- दुर्गा पूजा के लिए नहीं देंगे मिट्टी

0
526
Kolkata Doctor Rape Murder Case

Kolkata Doctor Rape Murder Case: RG Kar Medical College Hospital में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप (Rape) और हत्या (Murder) को लेकर पूरे देश में बहुत ज्यादा आक्रोश में है लोग। लोग जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहें है। इस बीच एक खबर आ रही है देश के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया कोलकाता (red light area kolkata) के सोनागाछी (sonagachhi) इलाके की सेक्स वर्कर (Sex worker) ने दुर्गा पूजा के लिए अपने आंगन की मिट्टी देने से इनकार कर दिया है। इस मिट्टी का उपयोग Kolkata के सबसे बड़े पर्व दुर्गा पूजा में मूर्ति बनाने में किया जाता है।

Kolkata में सेक्स वर्कर के संगठन, दरबार महिला समन्वय समिति के एक अधिकारी के अनुसार, यह इनकार राज्य संचालित RG Kar Medical College Hospital में एक Junior Doctor के रेप और हत्या के विरोध के रूप में किया गया है। परंपरा के अनुसार, दुर्गा पूजा में देवी दुर्गा की मूर्ति बनाने के लिए मिट्टी का उपयोग किया जाता है ये वेश्यालय मिट्टी में मिला हुआ है।

ये भी पढ़ें-: Kolkata Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र, ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की

उठाएंगे अब विरोध की आवाज
अधिकारी के अनुसार, सेक्सवर्कर काफी समय से इस पेशे के लिए कानूनी पवित्रता की मांग कर रहे थे। अधिकारी ने इस मामले में आगे बताया, “इस साल हम RG Kar Medical College Hospital के महिला डॉक्टर के रेप और हत्या के विरोध में हम आंगन की मिट्टी नहीं चढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा, अक्सर रेप की शिकार महिलाओं को न्याय नहीं मिलता है। अब समय आ गया है कि हम इस मामले में विरोध की आवाज उठाएं और इसलिए हमने अपने आंगन की मिट्टी देने से किया है।

आप को बता दे की परंपरा के अनुसार, वेश्यालयों की मिट्टी को पवित्र माना जाता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि जब कोई व्यक्ति यौनकर्मियों के घरों में घुसता है तो वह अपने सभी अच्छे गुणों को छोड़ देता है।

सेक्स वर्कर (Sex worker) ने कहा ‘यदि आवश्यक हो, तो हमारे पास आओ’
Kolkata के रेड-लाइट इलाकों की सेक्सवर्कर (Sex worker) ने रेप जैसे जघन्य अपराध के विरोध में रैलियां निकाली थीं। उनके सभी विरोध प्रदर्शनों में एक ही नारा था – “यदि आवश्यक हो, तो हमारे पास आओ, लेकिन किसी महिला के साथ रेप मत करो।”

ये भी पढ़ें-:
Kolkata Rape Murder Case: CM ममता बनर्जी ने PM Modi को लिखा पत्र, ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की

Kolkata RG Kar Hospital Case: CBI ने कहा संजय रॉय के अंदर छिपा हैं ‘जानवर’, Sex का आदि

Bharat Bandh: पटना में दिखा भारत बंद का असर, पुलिस ने SDM पर बरसा दी लाठी, VIDEO Social Media पर Viral

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here