World Chocolate Day 2023: आज है वर्ल्ड चॉकलेट डे, अपनों को भेजिए खूबसूरत मैसेज और बधाई

0
192
World-Chocolate-Day

Patna: World Chocolate Day 2023: हर साल दुनियाभर में 7 जुलाई (July 7) को वर्ल्ड चॉकलेट डे (World Chocolate Day) मनाया जाता है। इस खास दिन लोग अपने परिजनों और दोस्तों को चॉकलेट (Chocolate) खिलाकर मुंह मीठा करते हैं। अगर आप अपने को चॉकलेट डे की बधाई देना चाहते हैं तो ये प्यार भरे चॉकलेट डे (Chocolate Day) के मैसेज (Message) आप आसानी से कर सकते हैं। साथ ही आप व्हाट्सएप (WhatsApp), फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) पर स्टेटस (Status) और स्टोरीStories () भी लगा सकते है

1. आपके जीवन में भरी रही खुशियां अपार,
जैसे भरी होती है चॉकलेट में मिठास.
Happy World Chocolate Day

2. डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है,
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है।
Happy World Chocolate Day 2023

3. हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास.
हैप्पी वर्ल्ड चॉकलेट डे

4. हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।
हैप्पी चॉकलेट डे 2023

5.Five Star की तरह दिखते हो
Munch की तरह शरमाते हो
Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो
Kit Kat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो.
Happy World Chocolate Day

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here