Shweta Tiwari Daughter Palak Tiwari: श्वेता तिवारी की लाडली बेटी पलक तिवारी जहां भी जाती हैं अपने लुक से सुर्खियां बटोर लेती हैं। 24 साल की उम्र में हसीना का कातिलाना अंदाज देखने को मिलता है, जो स्टार किड्स के ग्लैमर पर भारी पड़ता है। पलक इन दिनों अपनी मां और भाई के साथ मॉरीशस में समय बिता रही हैं। जहां से उनकी आए दिन ग्लैमरस तस्वीरें सामने आ रही हैं और अब एक बार फिर उन्होंने अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ताजा तस्वीरों में पलक ब्लैक और गोल्डन ड्रेस पहने नजर आईं। जिसमें उनका स्टाइल और उसे कैरी करने का तरीका बेहद कातिलाना लग रहा था। यही वजह है कि फैंस भी उनके सिजलिंग लुक के दीवाने हो गए। जिसे पहनकर वो वाकई किसी फैशनिस्टा की तरह लग रही थीं। (Photo Source: instagram.com/palaktiwarii/)
ब्लैक-गोल्डन ड्रेस पहनकर लगाया तड़का
वैसे तो पलक का कमाल का ड्रेसिंग सेंस हमेशा ही देखने को मिलता है, लेकिन जब से वो वेकेशन पर गई हैं, उनका स्टाइल और भी कातिलाना होता जा रहा है। कभी पलक का बिकिनी लुक देखने को मिलता है, तो कभी मोनोकिनी में ग्लैमर का तड़का लगाती हैं। वहीं, इस बार उन्होंने ब्लैक गोल्डन बॉडी फिटेड गाउन पहना हुआ था। जिसमें उनके कर्व्स बेहतरीन तरीके से फ्लॉन्ट किए गए थे।
ब्रालेट के साथ गाउन अच्छा लग रहा था
दरअसल, पलक शिवन और नरेश के लेबल का शानदार शाइनी आउटफिट पहने नजर आईं। जिसके ऊपरी हिस्से को ब्रालेट स्टाइल लुक दिया गया था और फिर नीचे गोल्डन स्कर्ट कमाल की लग रही थी। जिसे खूबसूरती ने बड़ी ग्रेस के साथ कैरी किया और सभी सनकिस्ड फोटोज में नजर आईं। जहां उनके चेहरे पर एक अलग ही नेचुरल ग्लो देखने को मिला।
डिजाइन कुछ इस तरह है
पलक की ड्रेस की स्ट्रैपी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन में ब्रालेट के नीचे से गोल्डन फैब्रिक लगा हुआ है। जिसमें कटआउट डिजाइन दिया गया था, जिससे ब्रालेट साइड से बिल्कुल अलग दिख रही है। वहीं, घुटनों के पास तक इसे बॉडी हगिंग बनाया गया और फिर हल्के फ्लेयर्स देकर फ्लोई टच दिया गया, जिससे चलने में आसानी हो रही थी। जिसमें पलक का ग्लैमरस लुक दिख रहा था।
नो ज्वैलरी लुक को फॉलो किया
पलक ने अपने लुक को स्टाइल करने के लिए ज्वैलरी से दूरी बनाए रखी। जिससे उनका आउटफिट हाइलाइट हो गया। हां, हाथ में गोल्डन ब्रेसलेट पहने जरूर नजर आईं। जो भी करना था, काफी था और पलक ने हमेशा की तरह अपने बालों को खुला रखकर अपने स्टाइल का जादू बिखेरा।
ये भी पढ़ें-:
Kids Tiffin Recipe: बच्चों के लिए टिफिन बनाने में हो जाती हैं देर, तो 20 मिनट में बनाएं टेस्टी और हेल्दी वेजिटेबल उत्तपम
Pigeon: कबूतर कहीं आपकी सेहत और जेब न चुग लें, जानिए कैसे?