NCVT MIS ITI Result 2023 का Result जारी, Official Website से करें CHECK

0
495
NCVT-MIS-ITI-Result-2023

NCVT MIS ITI Result 2023 : देश के लाखों छात्र छात्रों के लिए बहुत जरूरी खबर है। नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेश्नल ट्रेनिंग (National Council for Vocational Training) ने इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट्स (ITI) का परिणाम घोषित कर दिया है। IIT First Tear और IIT Second Year का रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) ncvtmis.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है। Exam जुलाई में आयोजित की गई थीं। परीक्षार्थी अपनी First, Second, third और forth चारों सेमेस्टर की मार्कशीट डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। जो छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वह स्कोर कार्ड ncvtmis.gov.in पर जाकर डाउनलोड (Download) कर सकते हैं। अपना रोल नंबर Type करना पड़ेगा और सेमेस्टर और Exam का चयन करना होगा।

आप को बता दे की आईटीआई (IIT) की प्रैक्टिकल (practical) और थ्योरी परीक्षा जुलाई (Theory Exam July) में शुरू हुई और 04 अगस्त 2023 तक चली थी। अब इसके रिजल्ट जारी कर दिए हैं। नीचे दिए गए ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) के माध्यम से NCVT MIS ITI Result 2023 Check कर सकते हैं।

NCVT MIS की ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) https://www.ncvtmis.gov.in/ है।

Result Direct Link
Check NCVT MIS ITI Result 2023: ऐसे चेक कर सकते है रिजल्ट
1: MIS NCVT की ऑफिसियल वेबसाइट ncvtmis.gov.in पर जाएं।
2: Home Page पर, ITI टैब पर क्लिक करें, Computer स्क्रीन पर एक Download Tabe दिखाई देगा।
3: NCVT ITI रिजल्ट लिंक पर Click करें।
4: अपना Roll Number, Exam प्रणाली, सेमेस्टर Type करें और फिर Submit बटन पर क्लिक करें।
5: आपका NCVT ITI Result स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
6: अपना NCVT ITI Result जांचें और Download करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here