IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप में India और Pakistan की मुकाबला आज, कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?

Youth Jagran
4 Min Read

IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का तीसरा मुकाबला आज इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. जो क्रिकेट को पसंद करते है ओ सब चाहते है की इंडिया और पाकिस्तना का मैच देखें. हर क्रिकेट प्रेमी को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. एशिया कप वनडे फॉर्मेट (asia cup one day format) में खेला जा रहा है. वनडे (ODI) में इंडिया-पाकिस्तान (India-Pakistan) की टीमें 4 साल बाद एक दूसरे का सामना करेंगी. इससे पहले दोनों टीमें 2019 वनडे विश्व कप में मैच साथ खेला था. क्रिकेट प्रेमी कहा से एशिया कप में इंडिया-पाकिस्तान मैच को आप कैसे फ्री में लाइव देख पाएंगे.

कब और कहां खेला जाएगा मैच?
इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर, शनिवार को पल्लेकल (pallekal) के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला जाएगा. भारतीय समनुसार, मुकाबले की शुरुआत दोपहर 3:00 से होगी. जबकि टॉस 2:30 बजे फेंका जाएगा.

IND vs PAK Asia Cup 2023: एशिया कप में India और Pakistan की मुकाबला आज, कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव?

टीवी पर कैसे देखें लाइव?
इंडिया-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबले को इंडिया में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (star sports network) के ज़रिए लाइव प्रसारित (broadcast live) किया जाएगा.

फ्री में कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग?
इंडिया-पाकिस्तान (India-Pakistan) मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (live streaming disney plus hotstar) पर होगी, जहां आप मोबाइल (mobile) के ज़रिए मुकाबले को फ्री में लाइव देख पाएंगे.

वनडे हेड टू हेड में इंडिया से आगे है पाकिस्तान (Pakistan is ahead of India in ODI head to head)
इंडिया और पाकिस्तान के बीच अब तक 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 73 जीत दर्ज कर बढ़त हासिल की हुई है. वहीं इंडियन टीम ने 55 मैच अपने नाम किए हैं. इसके अलावा दोनों के बीच 4 मैच बेनतीजा रहे.

एशिया कप के लिए इंडिया का स्क्वाड (India’s squad for Asia Cup)
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, तिलक वर्मा.

एशिया कप के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड (Pakistan’s squad for Asia Cup)
फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम जूनियर, अब्दुल्ला शफीक, सऊद शकील, उसामा मीर.

ये भी पढ़ें :

*Asia Cup 2023 की आगाज आज से, जानें Schedules, Squads और Streaming के बारे में

*One Nation One Election: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ से पहले ‘वन नेशन-वन इनकम’ करें PM Modi: Tejashwi Yadav

*Jawan स्टार नयनतारा ने ब्लॉकबस्टर इंस्टाग्राम डेब्यू किया। उसकी पहली पोस्ट देखें

*Jawan Trailer: Shahrukh Khan की फिल्म जवान का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन, ड्रामा से भरा है Trailer

*Top 10 Rakhi Wishes in Hindi: भाई-बहन को इन खूबसूरत Message के जरिए दें रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं

*बाहुबली हीरोइन Tamannaah Bhatia ने मालदीव में मस्ती करती हुई फोटो शेयर की, हॉटनेस देख फैंस हुए दीवाने।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment
हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग Happy Mother’s Day 2025