Home national CTET Admit Card 2023: CTET का Admit Card जारी, जाने सेंटर पर...

CTET Admit Card 2023: CTET का Admit Card जारी, जाने सेंटर पर क्या सब ले जा सकते है

CTET-Admit-Card--2023

CTET Admit Card 2023 : CTET का एडमिट कार्ड (admit card) केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के ऑफिसियल वेबसाइट पर https://ctet.nic.in/ पर जारी कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी अपना एप्लीकेशन नंबर (Application Number) और डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) डालकर एडमिट कार्ड (admit card) डाउनलोड (download) कर सकते हैं। सीटीईटी एग्जाम (ctet exam) में स्टूडेंट (Student) आईडी प्रूफ (ID proof) और एडमिट कार्ड (admit card) के अलावा सेंटर पर कुछ नहीं ले जा सकते है। लड़की सब को बता दू की किसी प्रकार के गहना पहनकर केंद्र पर नहीं जाएंगे। परीक्षा में घड़ी के साथ किसी भी तरह के गहने पहनकर आने पर भी रोक लगाई गई है। इसे लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। केंद्र पर जांच के दौरान घड़ी और गहने मिलने पर उन्हें खुलवाया लिया जाएगा।

सीटीईटी एग्जाम (ctet exam) Exam सेंटर पर स्टूडेंट (Student) को आईडी प्रूफ और एडमिट कार्ड (ID proof and admit card) के अलावा कुछ भी लेकर नहीं जा सकते है। केंद्र पर जांच के दौरान सख्ती से सभी गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया गया है। 2 पालियों में सीटीईटी एग्जाम (ctet exam) होगी। 20 अगस्त को परीक्षा होगा।

CTET Admit Card 2023 कैसे डाउनलोड करें ?
Student नीचे दिए गए steps को फ़ॉलो कर के अपना (admit card) डाउनलोड (Download) कर सकते हैं –
Step-1 : Student CTET की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जा कर
Step-2 : CTET Aug-2023 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
Step-3 : मांगे गए विवरण को दर्ज करें
Step-4 : सबमिट बटन पर क्लिक करें
Step-5 : स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड ओपन होगा.

CTET Admit Card 2023 details:
CTET Admit Card में Student नीचे दी गए details को चेक करे और यदि उनमें कोई गलती मिलती है तो वो आयोग को जानकारी दे सकते है –

Student का Name
Roll Number
Student का Photo और Signature
Exam की Date और Time
Exam Center & Address
exam instructions

CTET 2023 Exam Schedule
CTET पेपर 1 सुबह 9:30 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:00 बजे समाप्त होगा और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा और शाम 5:00 बजे समाप्त होगा। आप नीचे दी गई टेबल में परीक्षा का पूरा विवरण शेड्यूल देख सकते हैं

शिफ्ट 

पहली शिफ्ट 

दूसरी शिफ्ट 

परीक्षा का समय 

9:30 बजे से 12:00 बजे तक  

2:30 बजे से 5:00 बजे तक   

परीक्षा की अवधि 

2:30 घंटे  

परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 

7:30 से शुरू 

12:30 से शुरू    

CTET 2023 ओवरव्यू:

परीक्षा का नाम 

केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 

परीक्षा की तारीख 

20 अगस्त 2023  

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख 

18 अगस्त 2023  

ऑफिसियल वेबसाइट 

https://ctet.nic.in/

BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक बहाली पर BPSC का बड़ा निर्णय, पढ़िए चेयरमैन Atul Prasad ने क्या कुछ कहा?

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version