Bihar Train Accident: जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले में हावड़ा-पटना-दिल्ली (Patna Delhi) रूट पर हुए हादसे के कारण ट्रेन संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। एहतियात के तौर पर रेलवे ने पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रविवार, 28 दिसंबर 2025 को यात्रा करने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे स्टेशन जाने से पहले नए रूट की जानकारी ले लें। हावड़ा-पटना-दिल्ली मेन लाइन पर सिमुलतला स्टेशन के पास देर रात एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी के 42 डिब्बों में से सिर्फ 23 ही पटरियों पर बचे थे।
यह भी पढ़ें: ICC U19 World Cup: के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दक्षिण अफ्रीका दौरे में वैभव को बड़ी जिम्मेदारी
वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट बदला
पटना और हावड़ा के बीच चलने वाली प्रीमियम ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस (22348/22347) आमतौर पर बाढ़, मोकामा, किऊल, जमुई, झाझा और जसीडीह से होकर गुजरती है। हादसे के बाद, रविवार, 28 दिसंबर को इस ट्रेन को पटना-गया रूट से इसके गंतव्य तक डायवर्ट किया गया है। प्रीमियम ट्रेन के रूट में बदलाव से कई स्टेशनों पर यात्रियों को असुविधा हो रही है।
अन्य ट्रेनें भी प्रभावित
हादसे के कारण न सिर्फ वंदे भारत एक्सप्रेस, बल्कि दिल्ली और हावड़ा के बीच चलने वाली कई अन्य सुपरफास्ट और एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 18622 हटिया-पटना-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस और पटना-धनबाद एक्सप्रेस आज, रविवार को नए रूट पर चलेंगी। बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन का रूट भी बदल दिया गया है।
गया रूट बना वैकल्पिक मार्ग
रेलवे ने अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनों को पटना-गया और किऊल-गया रेल सेक्शन पर डायवर्ट कर दिया है। कुछ ट्रेनों को मेन रूट से डायवर्ट करके किउल जंक्शन से गया की ओर भेजा गया है। यह ध्यान देने वाली बात है कि हावड़ा जंक्शन और नई दिल्ली के बीच कुल 21 साप्ताहिक और 4 रोज़ाना ट्रेनें चलती हैं। इनमें से राजधानी एक्सप्रेस सबसे कम दूरी (1449 किमी) तय करती है। रूट बदलने की वजह से इन ट्रेनों के टाइमिंग में बदलाव हो सकता है। यात्रा करने से पहले कृपया अपनी ट्रेन की जानकारी ज़रूर चेक कर लें।
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari: की अदाओं के आगे बेटी फेल, फोटो Social Media पर तेजी से Viral हो रही है
यह भी पढ़ें: Rabdi Awas: राबड़ी देवी ने सरकारी आवास खाली किया, अंधेरे की आड़ में सामान शिफ्ट किया जा रहा है
