Bihar Politics: बिहार में NDA सरकार के पास भारी बहुमत है। इस बीच, विपक्ष तरह-तरह के दावे करता रहता है। यहां तक कि यह भी दावा किया जा रहा है कि BJP CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को उनके पद से हटाकर अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती है। इन सभी दावों के बीच, JDU नेता दिनेश चंद्र यादव ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।
JDU नेता दिनेश चंद्र यादव ने बुधवार (24 दिसंबर, 2025) को दिल्ली में IANS को बताया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आजकल मीडिया कवरेज इतना ज़्यादा है कि चर्चाओं को कंट्रोल करना नामुमकिन है। लोग जो मन में आता है, वही फैलाते रहते हैं।
Delhi: On Bihar CM Nitish Kumar’s meeting with the Prime Minister and Home Minister, JD(U) leader Dinesh Chandra Yadav says, "There is no question of his giving up his position. These days, with so much media coverage, it cannot be controlled, and people continue to express… pic.twitter.com/5edUP0VZdf
— IANS (@ians_india) December 24, 2025
‘नीतीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा करेंगे’
JDU नेता ने आगे कहा, “इतने बड़े बहुमत से सत्ता में आए व्यक्ति को कौन हटाएगा? या वह क्यों छोड़ेंगे? नीतीश कुमार अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। वह अपने राज्य के फायदे के लिए दिल्ली आए थे… केंद्रीय बजट पेश होने वाला है… इसलिए उन्होंने राज्य की ज़रूरतों के बारे में अपनी मांगें रखी होंगी… और प्रधानमंत्री उन पर विचार करेंगे। केंद्र सरकार उसी के अनुसार राज्य को सहायता देगी… और देनी भी चाहिए।”
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने पिछले सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात को राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों नज़रिए से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तीनों नेता प्रधानमंत्री से मिलने एक साथ पहुंचे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद यह उनकी दिल्ली की पहली यात्रा थी। इसलिए, इस मुलाकात से कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। नीतीश कुमार दिल्ली से पटना लौट आए हैं, लेकिन इस मुलाकात को लेकर बयानबाज़ी जारी है।
यह भी पढ़ें: Amisha Patel: अमीषा पटेल को 50 की उम्र में चढ़ी जवानी, सिज़लिंग लुक ने सबको किया दीवाना
यह भी पढ़ें: Nitin Nabin: BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना में ग्रैंड वेलकम, मेगा रोड शो निकला
