Bangladesh: बांग्लादेश में जारी अशांति और हिंसा के बीच अंतरिम सरकार को एक बड़ा झटका लगा है। गृह मंत्रालय में मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) के विशेष सहायक खुदाबख्श चौधरी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बांग्लादेश के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (IGP) खुदाबख्श चौधरी को 10 नवंबर, 2024 को मुहम्मद यूनुस का विशेष सहायक नियुक्त किया गया था।
उनका इस्तीफा ऐसे समय आया है जब विद्रोही नेता उस्मान हादी की मौत के बाद देश में हालात तेज़ी से बिगड़ रहे हैं। इस बीच, बुधवार को ढाका में एक चर्च के पास बम हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से राजधानी में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में हिंसा की एक नई लहर शुरू हो गई। गुस्साई भीड़ ने दो प्रमुख अखबारों, डेली स्टार और प्रोथोम आलो के दफ्तरों में आग लगा दी। इसके अलावा, 1960 के दशक में स्थापित दो प्रमुख सांस्कृतिक संगठनों, छायानाट और उदिची शिल्पी गोष्ठी के दफ्तरों को भी निशाना बनाया गया।
यह हिंसा बांग्लादेश में राष्ट्रीय चुनावों से दो महीने से भी कम समय पहले हो रही है। आम चुनाव 12 फरवरी, 2026 को होने हैं। यह जुलाई 2024 में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद पहला राष्ट्रीय चुनाव होगा।
खुदाबख्श चौधरी का इस्तीफा यूनुस की अंतरिम सरकार से चौथा बड़ा इस्तीफा है। इससे पहले, छात्र नेता और सलाहकार नाहिद इस्लाम ने 2025 की शुरुआत में इस्तीफा दे दिया था। 10 दिसंबर, 2025 को आसिफ महमूद शोजीब भुइयां ने स्थानीय सरकार, ग्रामीण विकास और सहकारिता मंत्रालय में सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया था। उसी दिन, महफूज आलम ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय में सलाहकार के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।
यह भी पढ़ें: Amisha Patel: अमीषा पटेल को 50 की उम्र में चढ़ी जवानी, सिज़लिंग लुक ने सबको किया दीवाना
यह भी पढ़ें: Nitin Nabin: BJP के नए कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना में ग्रैंड वेलकम, मेगा रोड शो निकला
