Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

Youth Jagran
3 Min Read

Upcoming Web Series: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल की शानदार वेब सीरीज ‘आश्रम सीजन 4 (Aashram Season 4)’ का फैंस काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर प्रकाश झा (Prakash Jha) की इस सीरीज में बॉबी बाबा निराला के रोल में फैंस के दिलों दिमाग में छा गए। कहा जा रहा है कि ये एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर रिलीज होगी।

Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

महारानी सीजन 3 (Maharani Season 3)
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) की वेब सीरीज (web series) महारानी सीजन 3 7 मार्च को रिलीज होगा सीरीज में हुमा कुरैशी, रानी भारती के किरदार में शानदार ऐक्टिंग कर रही हैं। इसमें सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक जैसे कलाकार हैं।

Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

मिर्जापुर 3 (Mirzapur Season 3)
बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी की ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के दोनों सीजन ने खूब लोकप्रियता हासिल की। मिर्जापुर 3 अब बहुत जल्द आनेवाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरा सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा। हालांकि अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आया है।

Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

फर्जी 2 (farzi 2)
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वेब सीरीज (web series) ‘फर्जी 2’ 2025 के अंत ओटीटी (OTT) पर रिलीज हो सकती है। इसमें शाहिद कपूर के अलावा विजय सेतुपति लीड रोल में थे। पहला सीजन 10 फरवरी, 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आया था।

Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

शोटाइम (Showtime)
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज ‘शोटाइम’ इन दिनों चर्चा में है। सीरीज 8 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। इसमें नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज है।

Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

पंचायत 3 (Panchayat 3)
वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ भी इसी साल रिलीज होने वाली है। कहा जा रहा है कि जितेंद्र कुमार स्टारर सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। इसमें जितेंद्र के अलावा रघुबीर यादव और नीना गुप्ता है।

Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

हीरामंडी (Heeramandi)
संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ इन दिनों चर्चा में है। सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। सीरीज में कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस है। इसका फैंस इंतजार कर रहे हैं। इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल है।

Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर आश्रम 4 तक, इन 7 शानदार वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

यह भी पढ़ें :–

Facebook and Instagram Down: क्यों सर्वर डाउन हो गए थे Facebook और Instagram की?, Meta कंपनी ने दिया ये जवाब

Whatsapp Web को Laptop or Desktop) में करें लॉक, देखिए सेटिंग; कोई नहीं देख पाएंगे आप की Chat

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment
हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग Happy Mother’s Day 2025