9th International Yoga Day: कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व छात्र संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Youth Jagran
3 Min Read

पटना Patna: International Yoga Day: पूरा देश में आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (9th International Yoga Day) मना रहा है। इस अवसर पर बुधवार सुबह जगह-जगह लोग आसन-प्रणायाम करते दिखे। वहीं कई कॉलेजों (colleges) में आज योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मधुबनी (Madhubani) के कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय उच्चैठ, बेनीपट्टी, मधुबनी (Kalidas Vidyapati Science College, Uchaith, Benipatti, Madhubani) प्रधानाचार्य महोदय डॉ. आलोक कुमार पाठक (Principal Sir Dr. Alok Kumar Pathak) के अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) का आयोजन किया गया। अंतरराष्ट्रीय योग साधना किया गया। जिसमें छात्र संघ (student Union) सहित महाविद्यालय समस्त परिवार इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सामिल हुए। सामूहिक योग सत्र के आयोजन में कॉलेज के सभी छात्रों ने भाग लिया।

kvs-International Yoga Day
9th International Yoga Day: कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व छात्र संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

योग को लेकर बच्चों में काफी उत्साह दिखा। योगाचार्यों के निर्देश में लोगों ने योगासन व प्राणायाम (Yogasana and Pranayama) किया। योग के प्रयोग और उपयोग पर भी चर्चा हुई। 45 मिनट के कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों ने मन और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग क्रिया और प्राणायाम किया। इस बार का थीम- वसुधैव कुटुंबकम (Vasudhaiva Kutumbakam) के लिए योग है। योग आज सिर्फ साधना ही नहीं, बल्कि फिजिकल (physical) और मेंटल हेल्थ (mental health) को दुरुस्त रखने और अनेकों बीमारियों से बचने का एक साधन भी बन गया है।

kve-college-9th International Yoga Day
9th International Yoga Day: कालिदास विद्यापति साइंस महाविद्यालय के प्रधानाचार्य व छात्र संघ ने मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

योग गुरु डॉ. मणि राम पाल के नेतृत्व नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय योग साधना किया गया। (International yoga practice was done under the leadership of Yoga Guru Dr. Mani Ram Pal.)
सभी शिक्षक/ शिक्षिका डॉ. राजा साह, डॉ. अभय कृष्णा झा, डॉ. अंजित ठाकुर, डॉ. अवधेश नायक, डॉ. सुशांत चौधरी, डॉ. नीलमणि झा, डॉ वरुण चौबे, डॉ.श्याम ठाकुर, आदित्य मौके पर छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव (Students Union President Sudhir Kumar Yadav) छात्र-छात्राएं (students) पूजा कुमारी, सोनी कुमारी, रबियाल प्रवीण, शीक्षा कुमारी, दीक्षा कुमारी, कृष्णा कुमारी, रुपा कुमारी, हीरा पासवान सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं इस अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सामिल हुए।

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment