IPL 2023 CSK vs GT: अंपायर ने कहा आज नहीं खेला जाएगा मैच फाइनल, रिजर्व डे में आएगा नतीजा

Youth Jagran
1 Min Read

Patna: CSK vs GT IPL 2023 चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर आज IPL 2023 का फाइनल मैच (final match) खेला जाना था लेकिन बारिश (Rain) के कारण 10 बजे तक टॉस नहीं हुआ था. टॉस से आधा घंटा पहले अहमदाबाद में बारिश (rain in ahmedabad) ने जोरदार दस्तक दी थी और अब स्टेडियम (stadium) पानी से भर गया है.

अहमदाबाद (Ahmedabad) में 4 घंटे से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है जिससे IPL फाइनल का 28 मई की तारीख में होना मुश्किल हो गया है. 11 बजे तक बारिश रुकी तो 5-5 ओवर का खेल हो सकता है, नहीं तो यह मैच रिजर्व डे की तरफ चला गया.

अंपायर ने मैच को लेकर दिया फैसला, आज नहीं खेला जाएगा फाइनल, रिजर्व डे में आएगा नतीजा

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment