WhatsApp: Smart Fone की सेटिंग कमाल की है, बिना WhatsApp ओपेन किए ऐसे पढ़ लें मेसेज, भेजने वाले को पता नहीं चलेगा

258
WhatsApp

WhatsApp: आज के समय में स्मार्टफोन (smart fone) सभी लोग यूज करते है और स्मार्टफोन चलाने वाले हर एक शख्स WhatsApp का इस्तेमाल कर रहा है। बहुत से लोगों को WhatsApp के कई तरह के सेटिंग (setting) मालूम हैं, हालांकि कुछ सेटिंग ऐसे भी हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को मालूम है। बिना ब्लू टिक WhatsApp मैसेज पढ़ने के लिए व्हाट्सएप एप में प्राइवेसी फीचर को बदलना होता है, लेकिन एक सेटिंग की मदद से ब्लू टिक (blue tick) ऑन होने के बाद भी बिना मैसेज को देखे आप मैसेज पढ़ सकते हैं। मैसेज भेजने वालों को पता भी नहीं चलेगा।

आप को बता दे की सभी एंड्रॉयड फोन (Android phone) में नोटिफिकेशन (Notification) हिस्ट्री रहता है। इसमें फोन पर आने वाले सभी तरह के नोटिफिकेशन सेव रहते हैं। इसमें व्हाट्सएप के मैसेज भी सेव रहते हैं।

यहां से आप WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग चेंज किए बिना WhatsApp के सभी मैसेज पढ़ सकते हैं। message पढ़ने के बाद मैसेज भेजने वाले को पता नहीं चलता है कि आपने मैसेज पढ़ लिया है। इस सेटिंग से आप डिलीट हुए मैसेज भी पढ़ सकते हैं।

हम आप को सेटिंग बताते है

  1. इसके लिए अपने एंड्रॉयड फोन (Android phone) की सेटिंग में जाएं।
  2. अब सर्च बार में नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) लिखकर सर्च करें।
  3. नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सबसे नीचे दिख रहे मोर सेटिंग (setting) पर क्लिक करें।
    4 अब नोटिफिकेशन हिस्ट्री खुलते ही आपके सभी तरह के नोटिफिकेशन समय के साथ दिख जाएंगे।
  4. यहां WhatsApp का आइकन भी दिखेगा, उस पर क्लिक करके सारे मैसेज पढ़ें।

यह भी पढ़ें :

AUS vs PAK Test Nathan Lyon: नाथन ल्योन ने पाकिस्तान के खिलाफ रचा इतिहास, टेस्ट मैच में लिए 500 विकेट, दुनिया के 8वें गेंदबाज बने

IND vs SA 1st ODI 2023: India ने पहले वनडे में South Africa को 8 विकेट से हराया, आवेश खान ने की घातक गेंदबाजी

Vivah Panchami 2023: विवाह पंचमी आज, भगवान श्रीराम और मां सीता की कृपा पाने के लिए करें यह का

Free OTT Apps: फ्री में लीजिए इन Apps से Web Series का मजा, देख सकते हैं ढेरों फिल्में और सीरीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here