Sawan Somwar 2023: सावन का पहला सोमवार आज, शिवजी की कृपा के लिए ऐसे करें पूजा

Youth Jagran
3 Min Read

Patna: Sawan Somwar: सावन का महीना शुरू हो गया है और आज सावन (Sawan) महीने का पहला सोमवार है। सावन महीना में पड़ने वाले हर सोमवार का विशेष महत्व होता है। सावन के महीने में भगवान शिव के भक्त सोमवार का व्रत रखते हैं और शिवजी की पूजा और अभिषेक करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। जिससे भगवान शिव (bhagwan Shiv) प्रसन्न होकर भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं, इस बार सावन के महीने में 8 सोमवार (Somwar) व्रत रखे जाएंगे। सावन महीना इस बार 31 अगस्त तक रहेगा।

सावन (Sawan) के महीने जरूर करें ये उपाय
सावन (Sawan) का महीना भगवान शिव (bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) की उपासना का होता है। सावन महीना में सोमवार को छोटे बच्चों से लेकर घर के बड़े-बूढ़े तक भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए शिवजी की पूजा करते हैं शास्त्रों में भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। सावन महीने में रोज 11 या 21 बेल पत्रों पर चंदन से ॐ नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

shiv-parvati
Sawan Somwar 2023: सावन का पहला सोमवार आज, शिवजी की कृपा के लिए ऐसे करें पूजा

सावन महीने के प्रमुख व्रत-त्योहार
13 जुलाई को कामिका एकादशी व्रत, 15 जुलाई को मासिक शिवरात्रि व्रत, 17 जुलाई को श्रावण माह की अमावस्या व्रत, 19 अगस्त को हरियाली तीज व्रत, 21 अगस्त नाग पंचमी व्रत , 30 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जाएगा।

शिवपुराण के अनुसार कभी भी भगवान शिव को ये चीजें नहीं चढ़ाना चाहिए।
– केतकी का फूल
– तुलसी दल
– हल्दी
– शंख से जल
– कुमकुम
– टूटे हुए चावल

सावन में सोमवार को शिव मंत्र का जाप करे से मनोकामनाएं पूरी होती हैं
– ऊं नम: शिवाय:
– ऊं शंकराय नम:
– ऊं महेश्वराय नम:
– ऊं रुद्राय नम:

महामृत्युंजय मंत्र
“ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥”

सावन की पहली सोमावरी को लेकर कल्याणेश्वर नाथ महादेव मंदिर कलना पर भक्तों की उमड़ी भीड़, हर हर महादेव

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Youth Jagran (@youthjagran)

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment