अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के फैंस का इंतजार खत्म हो गया फिल्म ‘पुष्पा 2 (Pushpa 2)’ का टीजर रिलीज (teaser release) कर दिया है। 3 मिनट 14 सेकेंड के ट्रेलर रिलीज (trailer release) होती हो यूट्यूब (youtube) पर बवाल मचा रहा है. इस टीजर में पुष्पा (Pushpa) जंगलों के बीच जैसे ही दिखता है तो शेर भी दहाड़ मारकर दो कदम पीछे हट जाता है.
कुछ दिनों पहले एक प्रमोशनल वीडियो (Video) जारी किया गया था, टीजर में दिखाया गया है कि पुष्पा तिरुपति जेल (Pushpa Tirupati Jail) से भाग गया है और उसे 8 गोलियां लगी हैं। लेकिन वह कहां है किसी को कुछ नहीं पता कि पुष्पा (Pushpa) जिंदा है या फिर मर गया है। वहीं,अब इस नए वीडियो में पुष्पा घने जंगल और सूनसान इलाके में नजर आया।
#WhereIsPushpa ?
The search ends soon!
The HUNT before the RULE 
Reveal on April 7th at 4.05 PM
#PushpaTheRule 
Icon Star @alluarjun @iamRashmika #FahadhFaasil @aryasukku @ThisIsDSP @SukumarWritings @MythriOfficial pic.twitter.com/ayodpfY45a
— Pushpa (@PushpaMovie) April 5, 2023
फिल्म ‘पुष्पा (Pushpa)’ दिसंबर 2021 में आई थी और इसने देशभर में तहलका मचा दिया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर (movie blockbuster) साबित हुई। जब से मेकर्स ने पार्ट पुष्पा 2 का ऐलान किया तब से इसका इंतजार किया जा रहा है। पुष्पा फिल्म का डायलॉग (dialogue) बच्चों के जुबान पर है डायलॉग है पुष्पा झुकेगा नहीं साला यह डायलॉग बहुत फेमस है सभी को याद है
फिल्म में जबरदस्त डायलॉग भी है
जब शेर ही दो कदम पीछे हट जाए तो समझो पुष्पा आया है