Panchayat Season 4: बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी रंगीन है, अंदर से उतनी ही संघर्षों से भरी है। इस इंडस्ट्री कई ऐसे कलाकार हैं जिन्होंने शोहरत और नाम कमाने के लिए कई सालों तक कड़ी मेहनत की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। वहीं कई ऐसे कलाकार भी हैं जिन्होंने कुछ सालों तक कड़ी मेहनत की और आखिरकार मेहनत रंग लाई और उन्हें पहचान शोहरत और नाम मिली। हाल ही में रिलीज हुई OTT की सुपरहिट सीरीज ‘पंचायत सीजन-4’ के दमदार एक्टर दुर्गेश कुमार (Durgesh Kumar) की जिंदगी भी कुछ ऐसी ही रही। सीरीज में दुर्गेश कुमार ने भूषण कुमार (Bhushan Kumar) का किरदार निभाया और खूब वाहवाही बटोरी।
ये भी पढ़ें-: Panchayat Season 4 Review: प्रधानी चुनाव के साथ आई राजनीति की फुल डोज, लेकिन इस बार कॉमेडी थोड़ी कमजोर
11 साल पहले आलिया संग किया था काम
भूषण के किरदार से स्टार बने दुर्गेश ने 11 साल पहले इम्तियाज अली की फिल्म हाईवे में भी अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, इस किरदार ने दुर्गेश कुमार को वो पहचान नहीं दिलाई जिसके वो हकदार थे। अब दुर्गेश कुमार का आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ एक 11 साल पुराना डांस वायरल (viral) हो रहा है। इस वीडियो में दुर्गेश भी आलिया के साथ जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं।
दुर्गेश ने Instagram पर शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाईवे (Highway)’ में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में आलिया के साथ रणदीप हुड्डा भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। आलिया और रणदीप की यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर पाई हो। लेकिन इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी और आज भी इसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। इस फिल्म में दुर्गेश कुमार ने ‘आडू’ नाम का किरदार निभाया था। यह किरदार काफी खास था और इसे काफी स्क्रीन टाइम भी मिला था। लेकिन किस्मत ने दुर्गेश का साथ नहीं दिया और यह किरदार उनके करियर में ज्यादा मदद नहीं कर सका।
ये भी पढ़ें-: Chickpeas: भीगे हुए या अंकुरित।। काले चने खाना कैसे है ज़्यादा फ़ायदेमंद? एक्सपर्ट ने बताया
पंचायत ने उन्हें OTT का सुपरस्टार बना दिया
आपको बता दें कि साल 2020 में जब पंचायत (Panchayat) का पहला सीजन रिलीज हुआ था, तो भूषण कुमार का किरदार सुपरहिट हुआ था। दुर्गेश ने इस किरदार को इस तरह से गढ़ा कि सीरीज के साथ-साथ इस किरदार को भी खूब तारीफें मिलीं और वह रातों-रात स्टार बन गए। प्राइम वीडियो की यह सीरीज इस समय सबसे सुपरहिट कहानियों में से एक है। इस सीरीज में कोई बड़ा स्टार नहीं था और न ही सुपरस्टार्स का तड़का था। लेकिन अपनी कहानी के दम पर इस सीरीज ने एक्टर्स को स्टार बना दिया। दुर्गेश कुमार इस सीरीज से ओटीटी की दुनिया में भी एक जाना-माना नाम बन गए। दुर्गेश इससे पहले 40 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में अहम भूमिका निभा चुके हैं। लेकिन पंचायत में भूषण कुमार का किरदार उनकी जिंदगी में मील का पत्थर साबित हुआ।
ये भी पढ़ें-: Green leafy vegetables: जिम पाउडर से भी ताकतवर हैं ये सब्जियां! पेट की चर्बी कम करने के लिए बेस्ट डाइट
‘पंचायत’ सीजन 5 का बेसब्री से इंतजार
यह साफ दिख रहा है कि इंडस्ट्री में इस मुकाम तक पहुंचने के लिए दुर्गेश ने कड़ी मेहनत की है। वह एक कमाल के एक्टर हैं और उन्होंने भूषण के किरदार में जान डाल दी है। पंचायत के सीजन 5 में दुर्गेश को प्रधानपति बनते देखना एक अद्भुत अनुभव होगा। शो का अगला सीजन दिलचस्प होगा, जहां अब प्रधान बनने के बाद भूषण और क्रांति देवी, बिनोद और माधव के साथ मिलकर सेक्रेटरी जी, विकास, प्रहलाद और प्रधान जी की जिंदगी में नई मुसीबतें खड़ी करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें-:
Pigeon: कबूतर कहीं आपकी सेहत और जेब न चुग लें, जानिए कैसे?
Panchayat Season 4 Review: प्रधानी चुनाव के साथ आई राजनीति की फुल डोज, लेकिन इस बार कॉमेडी थोड़ी कमजोर
Visavadar By-Election Result: गुजरात से केजरीवाल के लिए बड़ी खुशखबरी, AAP उम्मीदवार गोपाल इटालिया ने BJP को हराया