Sitaare Zameen Par Day 2: आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म में आमिर ने एक बार फिर अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। ‘सितारे ज़मीन पर’ 21 जून को सिनेमाघरों में आ चुकी है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से शानदार रिव्यू मिले हैं। आमिर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा रही है। शानदार ओपनिंग के बाद फिल्म ने दूसरे दिन भी खूब कमाई की। तो चलिए जानते हैं कि अब तक इसने कितनी कमाई की है?
दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल
फिल्म ‘सितार जमीन पर’ में आमिर खान के साथ अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी कई जगह आपको जोर से हंसाएगी और कई सीन ऐसे हैं जहां आप खुद को रोने से नहीं रोक पाएंगे। कलेक्शन की बात करें तो ‘सितार जमीन पर’ ने ओपनिंग डे पर 10।7 करोड़ से खाता खोला था। अब इसके दूसरे दिन का कलेक्शन आ गया है। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ‘सितार जमीन पर’ ने वीकेंड यानी शनिवार को 21।50 करोड़ की बंपर कमाई की है। अब इसका कुल कलेक्शन 32।20 करोड़ हो गया है। उम्मीद है कि इसका कलेक्शन और भी बढ़ेगा।
इन फिल्मों को पछाड़ा
डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों की कहानी पर आधारित ‘सितार जमीन पर’ ने पहले दिन कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया। दूसरे दिन इसने इन 12 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में लवयापा- 6।85 करोड़ रुपये, इमरजेंसी- 18।35 करोड़ रुपये, सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव- 5।32 करोड़ रुपये, क्रेजी- 12।72 करोड़ रुपये, बैडऐस रविकुमार- 8।38 करोड़ रुपये, मेरे हसबैंड की बीवी- 10।35 करोड़ रुपये, फतेह- 13।35 करोड़ रुपये, चिड़िया- 8 लाख रुपये, द भूतनी- 9।57 करोड़ रुपये, केसरी वीर- 1।53 करोड़ रुपये, शिवर- 1।5 करोड़ रुपये और फुले- 6।85 करोड़ रुपये शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-:
India vs England First Test 2025: इंडिया का स्कोर 450 के पार, ऋषभ पंत शतक लगाकर क्रीज पर
Nitish Kumar in Siwan: PM Modi के सामने फिर नीतीश ने लालू-राबड़ी पर साधा निशाना, कहा-खाली अनाप-शनाप करता है
Bihar Politics: राज्य परिषद की बैठक में दहाड़े लालू यादव, कहा-नीतीश को हटाना है, RJD की सरकार बनानी है
Rahul Gandhi Birthday: राहुल गांधी आज अपना 54वें जन्मदिन मना रहे है, PM Modi ने दी बधाई; Social Media ‘मीम्स’ की बाढ़