IPL 2024 DC vs LSG: दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया, Delhi Capitals ने इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की

0
706
IPL 2024 DC vs LSG

LSG 167/7 (20)
DC 170/4 (18.1)
Delhi Capitals won by 6 wkts
PLAYER OF THE MATCH : Kuldeep Yadav

IPL 2024 DC vs LSG: IPL के 17वें सीजन के 25वां मैच आज लखनऊ सुपर जाइंटस (Lucknow Super Giants) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium Lucknow) में ये मुकाबला खेला खेला गया। लखनऊ सुपर जाइंटस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 167 रन बनाए। 168 रनों के जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 170 रन बनाया और लखनऊ सुपर जाइंटस को 6 विकेट से हराया। DC ने LSG को 6 विकेट से हराया। कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच (PLAYER OF THE MATCH) चुना गया।

दिल्ली ने लखनऊ को 6 विकेट से हराया
दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 6 विकेट से हराकर उनके विजय रथ को रोक दिया। लखनऊ सुपर जाइंटस (Lucknow Super Giants) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए। 168 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की शुरुआत अच्छी हुई थी दिल्ली ने 18.1 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 170 रन बनाए और इस सीजन दूसरा मैच जीत लिया। पहले विकेट के लिए डेविड वॉर्नर (david warner) औ पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के बीच 24 रन की पार्टनरशिप (partnership) हुई जिसे यश ठाकुर ने तोड़ा। उन्होंने डेविड वॉर्नर को चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर आउट किया । वहीं, पृथ्वी शॉ 4 चौकों की मदद से 32 रन बनाए।

Kuldeep Yadav becomes the Player of the Match

डेब्यू मैच में मैकगर्क ने लगाया अर्धशतक
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए जैक फ्रेजर मैकगर्क (jack fraser mcgurk) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रन की पार्टनरशिप (partnership) हुई जिसे नवीन-उल-हक ने तोड़ा। उन्होंने इस मैच में डेब्यू करने वाले मैकगर्क को 140 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। मैकगर्क ने लखनऊ के खिलाफ 31 गेंदों में अर्धशतक लगाया। वहीं, पंत 41 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स (15) और शाई होप (11) के बीच 5वें विकेट के लिए 24 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई। लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए जबकि नवीन-उल-हक और यश ठाकुर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

ये भी पढ़ें-

IPL 2024 LSG vs DC: कुलदीप यादव की ‘जादुई’ डिलीवरी ने निकोलस पूरन को गोल्डन डक पर आउट किया, नेटिज़न्स ने कहा ‘वह एक जादूगर है’

IPL 2024 LSG vs DC Dream11 Prediction: लखनऊ और दिल्ली के बीच आज होगा मैच, देखें संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 MI vs RCB: IPL 2024 के 25वां मैच में मुंबई ने बैंगलोर 7 विकेट से हराया, सूर्यकुमार यादव ने खेला खेली तूफानी पारी

Bade Miyan Chote Miyan Review: ईद के मौके पर रिलीज हुई अक्षय-टाइगर की Film ‘बड़े मियां छोटे मियां’, Movie में हैं भरपूर एक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here