Huma Qureshi Hot Photos: हुमा कुरैशी की बोल्डनेस ने किया हैरान, फैंस ने प्यार लुटाते हुए खूब कमेंट्स किए

Youth Jagran
2 Min Read

नई दिल्ली: बॉलीवुड हीरोइन (Bollywood Heroine) हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक नया लुक शेयर किया है. इस बार उनकी बोल्डनेस (Boldness) देखकर फैंस की नजरें उन पर टिकी रह गई है. एक्ट्रेस (Actress) इस लुक बहुत हॉट (Hot) दिख रही हैं. उन्होंने इस फोटोशूट (Photo shoot) के दौरान ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट (black and white print) वाली थाई हाई स्लिट ब्रालेट ड्रेस पहनी है.

Huma Qureshi हॉट दिख रही हैं

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने नए लुक को ब्लू मेकअप से कंप्लीट किया है. उन्होंने सटल बेस, न्यूड ग्लॉसी लिपस्टित और ब्लू स्मोकी आईज से अपने इस लुक को पूरा किया है. इसके साथ उन्होंने ब्लू स्टोन्स वाले ईयररिंग्स पहने हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का छोटा सा हैंगबैग भी लिया है. हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) ने अपने इस लुक को फ्लॉन्ट करते हुए कैमरे के सामने किलर पोज दिए हैं.

हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के साथ दिखीं सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)
एक तस्वीर में हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) के साथ सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) भी नजर आ रही हैं. सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने यहां एनिमल प्रिंटेड शीयर टॉप और ब्लैक प्लाजो पैंट्स पहनी है. एक्ट्रेस ने वेवी टच हेयर स्टाइल के साथ न्यूड मेकअप किया है. हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) दोनों ही अपनी अदाओं से कहर ढा रही हैं. फैंस ने इन दोनों पर प्यार लुटाते हुए खूब कमेंट्स किए हैं.

हुमा कुरैशी की नई फिल्म आने वाली है (Huma Qureshi’s new film is coming)
हुमा कुरैशी को सोनाक्षी सिन्हा (Huma Qureshi and Sonakshi Sinha ) के साथ फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (movie double xl) में देखा चुका है. इसके अलावा फिलहाल हुमा कुरैशी अपनी अगली फिल्म ‘तरला’ (Next movie ‘Tarla’) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसके बाद वह ‘पूजा मेरी जान’ (‘Pooja Meri Jaan’) टाइटल से बन रही फिल्म में भी दिखेंगी.

Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment