बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) और जाने माने हीरो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की बेटी (Daughter) सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मों (movies) के साथ-साथ सोशल मीडिया (social media) पर एक्टिव रहती है साथ ही बहुत जल्द बॉलीवुड (Bollywood) में अपनी अलग पहचान बना ली है और टॉप हीरोइनों (top heroines) में सुमार हो गई है.
सारा अली खान (Saif Ali Khan) अक्सर अपने फैन्स के लिए अपनी खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया (photo social media) पर पोस्ट करती रहती हैं. हालांकि सारा अली खान (Saif Ali Khan) ने जो अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर की है, उसे देख उनके फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर अपनी एक फोटो शेयर (photo share) की है, जिसमें वे दाढ़ी-मूंछ के साथ दिखाई दे रही हैं. यह फोटो सोशल मीडिया (photo social media) पर खूब वायरल (viral) हो रही है, जिस पर फैन्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
सारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (instagram story) पर जो फोटो शेयर (photo share) की है, उसमें वे बिकिनी (Bikini) पहने स्विमिंग पूल (swimming pool) में दिखाई दे रही हैं. इस फोटो में उनके चेहरे पर दाढ़ी-मूंछ भी है. अगर आप भी यह सोच रह हैं कि भला यह कैसे हो सकता है! तो बता दें, सारा ने सिर्फ मजाक के तौर पर इस फोटो को शेयर किया है. इस तस्वीर में उन्होंने बियर्ड वाला फिल्टर यूज किया है. तस्वीर के पीछे कांच में एक फोटोग्राफर को आप सारा की फोटो लेते हुए भी देख सकते हैं. अपनी इस मजेदार फोटो को शेयर करते हुए सारा ने फिल्म डायरेक्टर होमी अदजानिया (film director homi adjania) को बर्थडे विश (birthday wish) किया है.