Britain PM Rishi Sunak पर पुलिस ने लगाया जुर्माना, सीट बेल्ट नहीं लगाना पड़ा भारी

0
148
PM-Rishi-Sunak

ब्रिटेन (Britain) के PM ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर सीट बेल्ट (Seat belt) नहीं पहनने पर पुलिस (police) ने जुर्माना (Fine) लगाया है. उन्होंने चलती हुई कार में पीछे वाली सीट पर बैठकर सोशल मीडिया (social media) पर वीडियो (video) बनाया था. अपनी गलती को लेकर उन्होंने गुरुवार को माफी भी मांगी थी.

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो अपलोड (video upload) किया था, उन्होंने कार में सीट बेल्ट (seat belt in car) नहीं लगाई थी. इस पर पुलिस (Police) ने कहा था कि वो इसकी जांच करेगी. शुक्रवार देर रात पुष्टि के बाद पुलिस ने जुर्माना (Fine) लगाया है. ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर ये दूसरा जुर्माना लगा है. इससे पहले बीते साल उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (then prime minister boris johnson) के साथ COVID-19 लॉकडाउन (lockdown) नियमों को तोड़ा था. जॉनसन (johnson) के बाद इस तरह से कानून तोड़ने (breaking the law) वाले सुनक दूसरे प्रधानमंत्री (Prime minister) बन गए हैं.

ऋषि सुनक (Rishi Sunak) की छवि खराब (Image bad) कर सकता है जुर्माना
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) पर लगा जुर्माना उनकी छवि खराब कर सकता है. साल 2025 में होने वाले चुनावों (elections) के लिए सर्वे में पहले ही कंजर्वेटिव पार्टी (Conservative Party), विपक्षी लेबर पार्टी (opposition labor party) से पीछे चल रही है. डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) के एक प्रवक्ता (Spokesman) ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री (Prime minister) ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. वह निश्चित ही निर्धारित दंड का पालन करेंगे. नॉर्थ इंग्लिश (north english) काउंटी में पुलिस (County Police) ने एक बयान जारी कर कहा कि लंदन के 42 वर्षीय व्यक्ति को जुर्माना का नोटिस भेज दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here