CM Nitish Kumar को लगा एक और झटका, पूर्व सांसद Meena Singh ने JDU का दामन छोड़ा लगाए कई आरोप

0
175
cm-nitish-kumar-meena-singh

पटना Patna: बिहार (Bihar) की राजनीति (Politics) में इस समय उठापटक का दौर चल रहा है. खास तौर पर जदयू JDU में सबसे तेजी से चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बाद अब पूर्व सांसद मीना सिंह (Former MP Meena Singh) ने जदयू (JDU) का दामन छोड़ दिया है. उन्होंने पटना (Patna) में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) कर इस्तीफे का ऐलान किया. पूर्व सांसद मीना सिंह (Former MP Meena Singh) ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जी से कभी अलग नहीं होना चाहती थीं लेकिन उन्होंने राजद (RJD) के युवराज (yuvraj) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को उत्तराधिकारी घोषित किया है. ऐसे में साथ रहना मुमकिन नहीं.

मीना सिंह ने कहा हमेशा जदयू का साथ दिया (Meena Singh said always supported JDU)

पूर्व सांसद मीना सिंह (Former MP Meena Singh) ने कहा, मेरे पति अजीत कुमार सिंह (Husband Ajit Kumar Singh) कांग्रेस (Congress) में थे, लेकिन बिहार (Bihar) को अपराध से मुक्त कराने के लिए सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के साथ आए थे. तभी बिहार (Bihar) अपराध मुक्त हुआ था. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने मुझे सेवा का मौका दिया. मैंने हमेशा जदयू (JDU)का साथ दिया.’

‘पूर्व सांसद मीना सिंह ने कहा अब जंगल राज रिटर्न दिख रहा’ (‘Former MP Meena Singh said, now Jungle Raj return is visible’)

पूर्व सांसद मीना सिंह (Former MP Meena Singh) ने आगे कहा कि जदयू (JDU) के राजद (RJD) के साथ आने के बाद बिहार (Bihar) में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं. अब जंगल राज रिटर्न दिख रहा है, लेकिन नीतीश कुमार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. इससे भी दुखद तो ये है कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को उत्तराधिकारी घोषित किया. आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भुला दिया है. वो पार्टी को विलुप्त करने में लग गए हैं. पूर्व सांसद मीना सिंह (Former MP Meena Singh) ने कहा कि आगे की रणनीति पर बैठक करके फैसला लूंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here