Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें देशभक्ति मैसेज

Youth Jagran
3 Min Read

Happy Republic Day 2024 Wishes, Quotes- भारत में हर साल रिपब्लिक डे यानि गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस साल भारत 75वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है। गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड का आयोजन भी किया जाता है। परेड में देश की सांस्कृतिक विविधता में एकता, अखंडता की झलक दिखाई देगी। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी अपनों के शुभकामनाएं दे सकते हैं-

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये…
75 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2024

हमें जान से प्यारा यह गणतंत्र हमारा,
याद रखेंगे शहीदों को और बलिदान तुम्हारा।
Happy Republic Day 2024

Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें देशभक्ति मैसेज

ना सर झुका है कभी और ना झुकाएंगे कभी
जो अपने दम पे जिए सच में जिंदगी है वही
गणतंत्र दिवस की बधाई
Happy Republic Day

मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2024

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश का मान है
हम उस देश के फूल हैं यारों
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है
Happy Republic Day 2024

Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें देशभक्ति मैसेज

वीरों के बलिदान की कहानी है ये
मां के कुर्बान लालों की निशानी है ये
यूं लड़-लड़ कर इसे तबाह ना करना
देश को धर्म के नाम पर नीलाम ना करना
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2024

आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Happy Republic Day

Happy Republic Day 2024 Wishes: 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनों को भेजें देशभक्ति मैसेज

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आँख हमारे हिंदुस्तान पर.
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Happy Republic Day 2024

यह भी पढ़ें:

CTET Answer Key 2024: बहुत जल्द हो सकती है CTET Exam का Answer Key रिलीज, आपत्ति दर्ज कराने के लिए मिलेंगे मौका

Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने कहा-Modi सरकार को मजबूरन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना पड़ा

National Girl Child Day: प्यारी बेटियों को नेशनल गर्ल चाइल्ड डे पर भेजें ये मैसेज

Winter Season Business: ठंडी के मौसम में शुरु करें ये शानदार बिजनेस, होगी मोटी कमाई

Share This Article
Leave a comment
हनुमान जी की पूजा करने के कई तरीके हैं जय श्री कृष्ण जी मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर लगाई आग मोनालिसा फोटो शेयर कर सोशल मीडिया पर लगाई आग Happy Mother’s Day 2025