Youth LJP युवा लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा पिछले 3 दिन से बेनीपुर के प्रवास पर हैं

Youth Jagran
2 Min Read

सीनियर संवाददाता विपुल कुमार

बेनीपुर दरभंगा युवा लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह स्वयंसेवी संस्था अभ्युदय के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा पिछले 3 दिन से बेनीपुर के प्रवास पर हैं I डॉ झा क्षेत्र के आम जनता एवं कार्यकर्ता से भी मिल रहे हैं I क्षेत्र प्रवास के दौरान इलाके की कई समस्याओं से भी अवगत हो रहे हैं और लोगों के द्वारा बतायी गयी समस्या वह नोट करते हुए भी नजर आते हैं I एक सवाल के जवाब में युवा लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ विभय कुमार झा ने कहा क्षेत्र भ्रमण के दौरान युवाओं में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के प्रति जबरदस्त उत्साह है युवा अब बिहार में चिराग पासवान जी को अगला मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं ..हर समाज में चिराग पासवान के लिए अलग ही उत्साह देखा जा रहा है..

वीरवार को बेनीपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं से उन्हे रूबरू कराया I लगभग आधे घंटे की मुलाकात में कई विषयों पर चर्चा हुई I हालांकि एसडीएम काफी संवेदनशील है इलाके के सभी समस्याओं को अपने तरीके से निष्पादन करते हैं I डॉ झा ने कहा हमारा उद्देश्य संपूर्ण मिथिला में युवाओं से सीधा संवाद करना है और उन्हें हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान जी से सीधा जुड़ाव हो हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं आने वाले समय में मिथिला से हजारों की संख्या में युवा लोजपा का दामन थामेंगे और चिराग पासवान के प्रति अपनी आस्था जाहिर करेंगे I

TAGGED: , ,
Share This Article
Follow:
Youth Jagran is your news, entertainment, and music-fashion website, and web stories. We provide you with the latest breaking news and videos straight from the entertainment industry.
Leave a comment